scriptIndian Railway: भारी बारिश और भीषण बाढ़ के चलते वंदे भारत सहित 35 ट्रेनें निरस्त, पांच ट्रेनों के रूट बदले | 35 trains including Vande Bharat canceled due to heavy rains and severe floods | Patrika News
मेरठ

Indian Railway: भारी बारिश और भीषण बाढ़ के चलते वंदे भारत सहित 35 ट्रेनें निरस्त, पांच ट्रेनों के रूट बदले

Indian Railway: पश्चिम यूपी में इस समय भारी बारिश और भीषण बाढ़ के चलते हालात खराब हैं। भारतीय रेल ने बारिश और बाढ़ के चलते 35 ट्रेनें निरस्त कर दी हैं। जबकि पांच ट्रेनों के रूट बदले हैं।

मेरठJul 12, 2023 / 01:38 pm

Kamta Tripathi

Indian Railway: भारी बारिश और भीषण बाढ़ के चलते वंदे भारत सहित 35 ट्रेनें निरस्त, पांच ट्रेनों के रूट बदले

भारी बारिश और भीषण बाढ़ के चलते वंदे भारत सहित 35 ट्रेनें निरस्त, पांच ट्रेनों के रूट बदले

Indian Railway: बारिश के चलते पश्चिम यूपी के प्रमुख शहरों मेरठ और सहारनपुर से होकर गुजरने वाली करीब 35 ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया है। वहीं पांच ट्रेनों के रूट बदले हैं। दिल्ली से देहरादून जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को भी निरस्त किया गया है। दिल्ली में बाढ़ के कारण यमुना पर बना पुराना लोहे का पुल रेल यातायात के लिए बंद कर दिया गया है। वहीं उत्तरी रेलवे ने सहारनपुर-अंबाला ट्रैक पर टांगरी नदी का पानी आने से यातायात के लिए बंद कर दिया है। हिमाचल प्रदेश के रोपड़ अंबाला रेलवे स्टेशन पर पानी भरा हुआ है। बारिश के चलते आने वाले दिनों में लोगों को और परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

भारी बरसात के कारण सहारनपुर-अंबाला रूट को रेलवे विभाग ने बंद किया है। उत्तरी रेलवे ने अब तक 35 ट्रेनों को निरस्त किया है। पांच ट्रेनों के रूट बदले गए हैं। उत्तरी रेलवे की ओर से जारी की गई ट्रेनों की सूची में जिन ट्रेनों को निरस्त किया गया है। उनमें जम्मूतवी-कोलकाता एक्सप्रेस -12332, अमृतसर-देहरादून एक्सप्रेस -13152, जम्मूतवी-जैसलमेर शालीमार एक्सप्रेस -14522, जम्मूतवी-हावड़ा हिमगिरी एक्सप्रेस -14646, जालंधर-नई दिल्ली सुपर एक्सप्रेस-12688, अंबाला-दिल्ली इंटरसिटी एक्सप्रेस -14682,कालका-दिल्ली एक्सप्रेस -14712, चंडीगढ़-मदुरै सुपरफास्ट एक्सप्रेस -14332, अमृतसर-हरिद्वार जनशताब्दी एक्सप्रेस-14618, श्रीगंगानगर-ऋषिकेश एक्सप्रेस -12054, बीकानेर-हरिद्वार एक्सप्रेस -04532, अमृतसर-बनमनखी जनसेवा एक्सप्रेस -14717, ऊना हिमाचल-सहारनपुर स्पेशल -15012, अंबाला-सहारनपुर मैमू स्पेशल -04502, अमृतसर-जयनगर सरयू यमुना एक्सप्रेस -04578, चंडीगढ़-लखनऊ एक्सप्रेस -14650, जम्मूतवी-वाराणसी बेगमपुरा एक्सप्रेस -12232, अंबाला-सहारनपुर स्पेशल -12238, फिरोजपुर-धनबाद गंगा सतलुज एक्सप्रेस -13006, चंडीगढ़-लखनऊ सदभावना एक्सप्रेस -13308, रामनगर-चंडीगढ़ साप्ताहिक एक्सप्रेस -15011, अमृतसर-हावड़ा मेल एक्सप्रेस -12527, दिल्ली-अंबाला इंटरसिटी एक्सप्रेस -14618, लखनऊ-चंडीगढ़ एक्सप्रेस -14521, हरिद्वार-ऋषिकेश एक्सप्रेस -12053, नई दिल्ली-जालंधर सुपर एक्सप्रेस -14511, ऋषिकेश-जम्मूतवी योगनगरी एक्सप्रेस -14609, हरिद्वार-अमृतसर जनशताब्दी एक्सप्रेस -14605,सहारनपुर-ऊना हिमाचल एक्सप्रेस -12528, ऋषिकेश-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस -04501 चंडीगढ़-पाटलीपुत्र एक्सप्रेस -15212, चंडीगढ-रामनगर एक्सप्रेस -22356, अमृतसर-सहरसा जनसाधारण एक्सप्रेस -14610, अमृतसर-दरभंगा जननायक एक्सप्रेस -15532, श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा-ऋषिकेश हेमकुंड एक्सप्रेस।

यह भी पढ़ें

Heavy Rain: यमुना का पानी खतरे के निशान से ऊपर, यमुना रेल पुल यातायात के लिए बंद; 14 ट्रेनों के रूट बदले

जिन ट्रेनों के रूट में बदलावा किया गया है उन ट्रेनों में मुंबई सेंट्रल-अमृतसर गोल्डन टेंपल वाया निजामुद्दीन, लुधियाना -13151, चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस वाया अंबाला, पानीपत, दिल्ली, मुरादाबाद-12903, बनमनखी-अमृतसर जनसेवा एक्सप्रेस वाया मुरादाबाद, दिल्ली, पानीपत -12317, कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस वाया मुरादाबाद, गाजियाबाद, दिल्ली, पानीपत -14617 कोलकाता-अमृतसर अकालतख्त एक्सप्रेस वाया मुरादाबाद, दिल्ली, पानीपत चलाई जाएगी।

Hindi News / Meerut / Indian Railway: भारी बारिश और भीषण बाढ़ के चलते वंदे भारत सहित 35 ट्रेनें निरस्त, पांच ट्रेनों के रूट बदले

ट्रेंडिंग वीडियो