Meerut Air Quality Index : देश का सबसे प्रदूषित NCR का ये जिला, ग्रेप सिस्टम फेल AQI 400 के पार
जिले में प्रदूषण रोकने के सभी दावे ध्वस्त नजर आ रहे हैं। मेरठ महानगर में जगह—जगह खुले में रेत बिक रहा है। सड़कों पर धूल उड़ रही है। सड़क किनारे भवन निर्माण हो रहा है। रैपिड रेल कारिडोर का निर्माण भी इस समय चल रहा है। नियम है कि कार्यदायी कंपनी लगातार छिड़काव करे ताकि धूल न उड़े लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है। धूल और धुएं के साथ हजारों जानलेवा बैक्टीरिया पनप रहे हैं। ये सेहत के लिए खतरा है। पीएम-2.5 व पीएम-10 अत्यंत सूक्ष्म कण हैं। ये रानाइटिस,अस्थमा,साइनोसाइटिस और सांस के अटैक का कारण बन रहे हैं।