scriptMeerut: महिला समेत तीन नए कोरोना पॉजिटिव केस, मरीजों की संख्या पहुंची 89, हॉटस्पॉट बन गए 23 | 3 new corona positive cases in Meerut patients reached 89 | Patrika News
मेरठ

Meerut: महिला समेत तीन नए कोरोना पॉजिटिव केस, मरीजों की संख्या पहुंची 89, हॉटस्पॉट बन गए 23

Highlights

जिले में बढ़ गया सामुदायिक संक्रमण का खतरा
सरधना और लखीपुरा में मिले तीन नए मरीज
मेडिकल कालेज की लैब में 214 सैंपलों की जांच

मेरठApr 25, 2020 / 11:01 am

sanjay sharma

meerut
मेरठ। मेरठ में एक महिला समेत तीन नए कोरोना पॉजिटिव मिलने से अब कोरोना पीडि़त मरीजों की संख्या बढ़कर 89 तक पहुंच गई है। मेडिकल कॉलेज के माइक्रोबायोलॉजी लैब ने तीन मरीजों में संक्रमण की पुष्टि कर दी। इनमें से एक महिला मरीज है जो कि इमलियान की रहने वाली है। इसके अलावा अन्य दो लोग लखीपुरा व सरधना के निवासी हैं। माइक्रोबायलॉजी डॉ. अमित गर्ग ने रात साढ़े दस बजे रिपोर्ट जारी की। वहीं इमलियान निवासी जिस महिला में कोरोना के लक्षण पाए गए हैं वो कुछ दिन पूर्व मेरठ जिला अस्पताल में चेकअप कराने के लिए गई थी। कोरोना पॉजिटिव आने के बाद जिला अस्पताल में वह जिन लोगों के संपर्क में आई थी उन्होंने भी खुद को क्वारंटाइन कर लिया है।
यह भी पढ़ेंः Meerut: Lockdown के दौरान दो सप्ताह में बने 13 नए कोरोना हॉटस्पॉट, 48 पॉजिटिव मरीज भी आए सामने

सामुदायिक संक्रमण का खतरा

जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. विश्वास चौधरी ने बताया कि मेडिकल कॉलेज में शुक्रवार को मेरठ के 214 सैंपलों की जांच की गई। स्वास्थ्य विभाग ने दोपहर को इमलियान निवासी महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव बताई थी। जिसके बाद जिला अस्पताल एवं डफरिन में हड़कंप मच गया। स्वास्थ्य विभाग ने महिला मरीज के घर के 16 सदस्यों को क्वारंटीन कर दिया। इमलियान के साथ जिले में हाट स्पॉट की संख्या 23 तक पहुंच गई। लखीपुरा और सरधना के एक-एक सैंपलों में वायरस मिला। विभाग ने इन दोनों स्थानों पर एक दिन पहले रैंडम सैंपलिंग की थी। दोनों रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद सामुदायिक संक्रमण का खतरा बन गया है। संक्रमित मरीजों को रात में पांचली कोविड वार्ड में भर्ती कराया। इन क्षेत्रों में शनिवार को जांच होगी। वहीं गांव कैली को भी हॉटस्पाट घोषित कर दिया गया। वहां भी पूर्व में एक मरीज मिल चुका है।

Hindi News / Meerut / Meerut: महिला समेत तीन नए कोरोना पॉजिटिव केस, मरीजों की संख्या पहुंची 89, हॉटस्पॉट बन गए 23

ट्रेंडिंग वीडियो