यह भी पढ़ेंः
Meerut: Lockdown के दौरान दो सप्ताह में बने 13 नए कोरोना हॉटस्पॉट, 48 पॉजिटिव मरीज भी आए सामने सामुदायिक संक्रमण का खतरा जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. विश्वास चौधरी ने बताया कि मेडिकल कॉलेज में शुक्रवार को मेरठ के 214 सैंपलों की जांच की गई। स्वास्थ्य विभाग ने दोपहर को इमलियान निवासी महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव बताई थी। जिसके बाद जिला अस्पताल एवं डफरिन में हड़कंप मच गया। स्वास्थ्य विभाग ने महिला मरीज के घर के 16 सदस्यों को क्वारंटीन कर दिया। इमलियान के साथ जिले में हाट स्पॉट की संख्या 23 तक पहुंच गई। लखीपुरा और सरधना के एक-एक सैंपलों में वायरस मिला। विभाग ने इन दोनों स्थानों पर एक दिन पहले रैंडम सैंपलिंग की थी। दोनों रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद सामुदायिक संक्रमण का खतरा बन गया है। संक्रमित मरीजों को रात में पांचली कोविड वार्ड में भर्ती कराया। इन क्षेत्रों में शनिवार को जांच होगी। वहीं गांव कैली को भी हॉटस्पाट घोषित कर दिया गया। वहां भी पूर्व में एक मरीज मिल चुका है।