scriptप्रेमी को फोन करके पति से पेटीज खिलाने की जिद की, फिर कालोनी से निकलते ही हुई धांय-धांय | 3 arrested including wife and lover in husband murder | Patrika News
मेरठ

प्रेमी को फोन करके पति से पेटीज खिलाने की जिद की, फिर कालोनी से निकलते ही हुई धांय-धांय

Highlights

पुलिस ने 12 घंटे में किया हत्याकांड का खुलासा
पत्नी, प्रेमी और उसके भाई को किया गिरफ्तार
पति के मोबाइल से साक्ष्य मिटाने पहुंची थी पत्नी

मेरठNov 03, 2019 / 08:38 pm

sanjay sharma

meerut
मेरठ। शनिवार की देर शाम मेरठ की पूठा रोड पर युवक की हत्या में पुलिस ने मृतक की पत्नी, प्रेमी और प्रेमी के भाई को गिरफ्तार करके मामले का खुलासा किया है। हत्या से पहले पत्नी ने पति से पेटीज खिलाने की जिद की थी। कालोनी से निकलते ही वहां प्रेमी और उसका भाई बाइक से वहां पहुंचे। महिला के पति पर गोलियां बरसाकर वहां से फरार हो गए थे। पति की मौके पर ही मौत हो गई थी। पत्नी ने मोबाइल से साक्ष्य मिटाने की भी कोशिश की। पुलिस ने पत्नी, उसके प्रेमी और प्रेमी के भाई को गिरफ्तार कर लिया है।
यह भी पढ़ेंः Air Pollution: दो दिन के लिए इस जनपद के कक्षा 12 तक के सभी स्कूल बंद

पुलिस लाइन में आयोजित पत्रकार वार्ता में एसएसपी अजय साहनी ने इस हत्याकांड का खुलासा किया। एसएसपी के मुताबिक कंकरखेड़ा के शोभापुर के 25 वर्षीय प्रदीप कुमार टीपीनगर स्थित ओल्ड नीलकंठ एन्कलेव में फ्लैट नंबर एम-12 में पत्नी मनप्रीत के साथ रहता था। पुलिस ने 12 घंटे में ही हत्या का खुलासा करते हुए मृतक की पत्नी मनप्रीत उसके प्रेमी राजा निवासी घाट और राजा के भाई को गिरफ्तार कर लिया।
यह भी पढ़ेंः किसानों के इस धरने में गूंज रही ढोलक की थाप, महिलाएं गा रहीं गीत, देखें वीडियो

पुलिस की पूछताछ में मनप्रीत ने बताया कि गोल्डन एप्पल कालोनी में रहने के दौरान घाट निवासी राजा से मुलाकात हो गई थी। तभी से मनप्रीत और राजा के बीच प्रेम संबंध हो गए थे। पत्नी मनप्रीत प्रदीप से अलग होना चाहती थी। उसने मनप्रीत को तलाक देने से इनकार कर दिया था। इसके बाद मनप्रीत ने राजा के साथ मिलकर प्रदीप को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया। शाम सात बजे मनप्रीत ने प्रेमी राजा को फोन करके प्रदीप से पेटीज खाने की बात कही। पत्नी को पेटीज खिलाने के लिए प्रदीप कालोनी से बाहर आया। तभी राजा बाइक पर अपने भाई के साथ पहुंचा। राजा ने कालोनी के बाहर ही प्रदीप की गोलियां बरसाकर हत्या कर दी। उसके बाद मौके से भाग गया।
यह भी पढ़ेंः VIDEO: Weather Alert: वायु प्रदूषण से अगले 24 घंटे में मिलेगी राहत और फिर होगी बारिश

मनप्रीत भी प्रदीप के शव को छोड़कर फ्लैट में आ गई, जब हत्या के बारे में पता चला तो मनप्रीत और पुलिस भी मौके पर पहुंची। वह मौके पर प्रदीप के मोबाइल से साक्ष्य मिटाने की कोशिश करने लगी। हालांकि हत्या के बाद पुलिस रंजिशन हत्या की आशंका जता रही थी, लेकिन मृतक प्रदीप के पिता सूरजमल ने मनप्रीत और उसके प्रेमी राजा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करायी थी। पुलिस ने जब जांच शुरू की तो सारी कहानी सामने आ गई।

Hindi News / Meerut / प्रेमी को फोन करके पति से पेटीज खिलाने की जिद की, फिर कालोनी से निकलते ही हुई धांय-धांय

ट्रेंडिंग वीडियो