यह भी पढ़ें-
जानिए, 55 घंटे के Lockdown में क्या खुलेगा और क्या रहेगा बंद उन्होंने बताया कि जिले में कोरोना संक्रमण बेकाबू हो रहा है। एक वरिष्ठ पत्रकार समेत 56 लोग कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं। कांटेक्ट के मिले केसों में एक ही परिवार के आठ लोग संक्रमित पाए गए हैं। बता दें कि जिले में कोरोना संक्रमण का हाल बहुत बुरा हो गया है। दिनों-दिन संक्रमण की स्थिति भयावह होती जा रही है। जिला सर्विलांस अधिकारी डाॅ. विश्वास चैधरी ने बताया कि आज 4340 सेंपल टेस्टिग के लिए भेजे गए थे, जिसमें से 56 लोग कोरोना पाॅजिटिव पाए गए हैं। 25 लोगों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया। अस्पताल में अब एक्टिव केसों की संख्या 400 है। एक कोरोना मरीज की मृत्यु हुई, जिसके बाद कोरोना से मरने वालों की संख्या 71 पहुंच गई है।
बता दें कि पिछले 10 दिनों से मेरठ में कोरोना की स्थिति भयावह होती जा रही है। दिन-प्रतिदिन कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा होता जा रहा है। स्वास्थ विभाग और प्रशासन की लाख कोशिशों के बाद भी कोरोना संक्रमण पर काबू नहीं हो पा रहा है। नए मिले संक्रमितों में सरकारी अध्यापक, फाइनेंसर और ब्लाक का कर्मचारी भी शामिल हैं। संक्रमितों में गृहणियों और छात्रों की संख्या अधिक है।