बहू बोली, ‘बेशर्म ससुर करता है शर्मनाक हरकत, सोशल मीडिया पर की करतूत उजागर
एक युवती के लिए हुए थे तीन कत्ल
23 मई 2008 में कोतवाली थाना क्षेत्र के गुदड़ी बाजार में मेरठ कालेज के तीन छात्रों पुनीत गिरी, सुधीर और सुनील ढाका की तलवार से काटकर हत्या हुई थी। इस मामले में मुख्य आरोपी हाजी इजलाल समेत 14 लोगों को आरोपी बनाया गया था। बताया जाता है कि इजलाल ने तीनों छात्रों को घर बुलाकर हत्याकांड को अंजाम दिया था।
यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए मेरठ को 9 जोन और 21 सेक्टर में बांटा, परीक्षा केंद्र के बाहर धारा 144
इसके बाद मेरठ और बागपत में जनाक्रोश फैल गया था। उसके बाद से ही मुख्य आरोपी हाजी इजलाल जेल में बंद था। पीड़ित परिवार की ओर से लगातार आरोपी को सजा दिलाने के लिए गवाही कराई जा रही थी।तिहरे हत्याकांड के बाद से ही मुख्य आरोपी इजलाल जेल में बंद है। उसको मेरठ जेल में 15 साल हो चुके हैं। हाईकोर्ट के आदेश के अनुसार 12 साल से अधिक समय से जेल में बंद लोगों को जमानत देने की बात कही थी। इसी आधार पर मुख्य आरोपी इजलाल के अधिवक्ता ने दो महीने पहले जमानत की अर्जी हाईकोर्ट में लगाई थी।