यह भी पढ़ें-
Corona Impact: इस ऐतिहासिक मंदिर में बिना मास्क अब नहीं मिलेगा प्रवेश मेरठ में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच लोगों की लापरवाही बढ़ती जा रही है, जिसके कारण स्थिति भयावह होती जा रही है। स्वास्थ्य विभाग लोगों से सावधानी बरतने की अपील कर रहा है, लेकिन लोगों पर इसका कोई असर नहीं पड़ रहा है। बता दें कि पिछले 15 दिनों में कोरोना ने जो रफ्तार मेरठ में पकड़ी है। उसी का नतीजा है कि संक्रमितों की संख्या में वृद्धि लगातार हो रही है। रेलवे स्टेशन पर 139 लोगों के सैंपल लिए गए। वहीं, 47 लोगों की जांच बस अड्डे पर की गई है। इनमें से किसी को कोरोना की पुष्टि नहीं हुई।
विद्यालयों में नहीं हुआ कोविड नियमों का पालन तो होगी कार्रवाई अपर जिलाधिकारी राजस्व एवं वित्त सुभाष चंद्र प्रजापति ने कोविड-19 संक्रमण रोकने के लिए समीक्षा की। उन्होंने निर्देशित किया है कि प्रत्येक विद्यालय में कोविड नियमों का पूरी तरह से पालन होना चाहिए। नियमों में शिथिलता बरती गई तो ऐसे लोगों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जाएगी।