script12 जमातियों ने कोरोना से जीती जंग, डॉक्टर्स को बताया माता-पिता का रूप, लोगों से की ये अपील | 12 jamati won battle with Corona appeal to people | Patrika News
मेरठ

12 जमातियों ने कोरोना से जीती जंग, डॉक्टर्स को बताया माता-पिता का रूप, लोगों से की ये अपील

Highlights

मेरठ में 12 जमाती हुए ठीक, अभी 14 दिन रहेंगे क्वारंटाइन में
कोरोना संक्रमित ठीक होने वाले मरीजों की संख्या हुई 48
कहा- इस बीमारी को न छिपाएं, आगे आकर चेकअप कराएं

 

मेरठApr 27, 2020 / 06:42 pm

sanjay sharma

meerut
मेरठ। हम लोगों का यहां पर बहुत अच्छे से ख्याल रखा गया। यहां के चिकित्सकों ने हमको बिल्कुल ऐसे रखा जैसे- मां-बाप अपने बच्चों का ध्यान रखते हैं। यह कहना था उस जमाती का, जो सोमवार को कोरोना की जंग जीतकर अस्पताल से बाहर निकले। इन जमातियों ने कहा कि हम उन लोगों से अपील करते हैं जो इस बीमारी को छिपाते हैं, वे खुद आगे आकर अपना चेकअप कराएं, जिससे इस बीमारी के बारे में समय रहते पता चल सके।
यह भी पढ़ेंः चांद दिखने के बाद उलेमाओं ने ऑनलाइन दी बधाइयां और पढ़ी तकरीर

जिले में 12 और जमातियों ने कोरोना से जिंदगी की जंग जीत ली है। इन सभी जमातियों को क्वारंटाइन सेंटर से भेज दिया गया है। इनको अब दूसरी जगह पर क्वारंटाइन किया गया है। मेरठ में अब तक 48 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं। जिन 12 जमातियों ने कोरोना को मात दी है ये सभी पांचली खुर्द में भर्ती किए गए थे। वहीं पर इनका इलाज चल रहा था। इन48 लोगों में 30 जमाती हैं, जिन्होंने कोरोना को मात दी है। सीएमओ डा. राजकुमार ने बताया कि मेरठ में सोमवार को 12 और जमातियों ने कोरोना को मात दी है। ये पांचली खुर्द में भर्ती थे। इनकी छुट्टी हो गई है। अब तक मेरठ में 48 लोगों की छुट्टी हो चुकी है। इनमें 30 जमाती हैं। 24 घंटे के भीतर इनकी दो रिपोर्ट नेगेटिव आई हैं, हालांकि अभी इन्हें 14 दिन क्वारंटाइन में रहना होगा।
यह भी पढ़ेंः गृह मंत्रालय के आदेश केे बाद खुलने लगी दुकानें, हो गई भीड़भाड़, फिर डीएम ने दिए ये निर्देश

दूसरी ओर, केसरगंज के किराना दुकानदार की मौत के बाद रिपोर्ट में कोरोना वायरस की पुष्टि होने के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है। पूरी कालोनी को सैनिटाइज किया जा रहा है। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग की टीमें घर-घर जाकर लोगों के स्वास्थ्य की जांच कर रही हैं। केसरगंज के किराना दुकानदार के बेटे और पत्नी की जल्द रिपोर्ट आएगी। किराना दुकानदार का बेटा ब्रह्मपुरी में दुकान करता है। ऐसे में यदि इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आती है तो ब्रह्मपुरी में कोरोना की चेन लंबी हो सकती है।

Hindi News / Meerut / 12 जमातियों ने कोरोना से जीती जंग, डॉक्टर्स को बताया माता-पिता का रूप, लोगों से की ये अपील

ट्रेंडिंग वीडियो