मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, प्रभातनगर के कारोबारी मोहन सिंह की पत्नी आकांक्षा 4 साल पहले तोता खरीदकर घर लाई थी। एक माह के इस तोते को उन्होंने अपने परिवार के सदस्य की तरह पाला। वे लोग मिट्ठू नाम के इस तोते को पिंजरे में रखने के बजाय खुले में रखते थे। 2 दिसंबर को मिट्ठू ड्राइंग रूम में बैठा था, तभी लॉबी में रखी एक छोटी सीढ़ी गिर गई। इस अचानक हुए शोर से डरकर मिट्ठू बालकनी से बाहर उड़ गया। आकांक्षा और उनके दोनों बच्चों ने उसे आसपास खूब ढूंढा, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला।
3 दिन बाद भी नहीं चला पता
आकांक्षा ने मिट्ठू की काफी तलाश की, लेकिन वह नहीं मिला। 3 दिन पहले उन्होंने मिट्ठू के लापता होने के पोस्टर मोबाइल नंबर के साथ हर जगह चस्पा किए। अभी तक तोते के बारे में पता नहीं चल पाया है। कुछ पक्षी प्रेमी से मदद ली जा रही है। मम्मा और मिट्ठू बोलता था
जानकारी के मुताबिक, आकांक्षा का तोता मम्मा और मिट्ठू कहता था। आकांक्षा ने बताया कि मिट्ठू को वो बच्चे की तरह ही रखती थी। जब से मिट्ठू गया है, बच्चे भी परेशान हैं। ठीक से खाना नहीं खाया है।