scriptUP weather: पश्चिमी विक्षोभ होगा सक्रिय, पड़ेगी कड़ाके की ठंड,आ गया आईएमडी का अलर्ट | weather: Western disturbance will be active, there will be severe cold, IMD alert has come | Patrika News
मऊ

UP weather: पश्चिमी विक्षोभ होगा सक्रिय, पड़ेगी कड़ाके की ठंड,आ गया आईएमडी का अलर्ट

आधा नवंबर बीतने को है परंतु अभी भी ठंड ने दस्तक नहीं दी है। ग्रामीण इलाकों में तो सुबह शाम थोड़ी सर्दी पड़ भी रही परंतु शहरी इलाके अभी भी गर्मी की मार से परेशान हैं।

मऊNov 13, 2024 / 08:52 pm

Abhishek Singh

Weather Update Rajasthan Day and Night Temperature increased know what weather Tomorrow 9 November IMD
Weather Alert: आधा नवंबर बीतने को है परंतु अभी भी ठंड ने दस्तक नहीं दी है। ग्रामीण इलाकों में तो सुबह शाम थोड़ी सर्दी पड़ भी रही परंतु शहरी इलाके अभी भी गर्मी की मार से परेशान हैं।

ठंडी को लेकर बीएचयू के मौसम वैज्ञानिक मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि चूंकि उत्तर प्रदेश में अभी तक कोई भी पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय नहीं हुआ है इसलिए अभी भी उत्तर प्रदेश में ठंड ने दस्तक नहीं दी है। उन्होंने बताया कि अगले 24 से 48 घंटे में नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा और तराई समेत मऊ आजमगढ़ में दिन का तापमान गिरेगा जिससे ठंड बढ़ने की उम्मीद है।

वहीं आईएमडी ने भी मऊ,आजमगढ़ के लिए कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया गया है। आईएमडी के अनुसार इन जिलों में 13 और 14 नवंबर को घना कोहरा छाए रहने की उम्मीद है।
बात की जाए मऊ जिले में आज के मौसम की तो आज मौसम सामान्यतया साफ रहेगा। अच्छी धूप खिली रहेगी।
वहीं आज अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस तो न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है।

Hindi News / Mau / UP weather: पश्चिमी विक्षोभ होगा सक्रिय, पड़ेगी कड़ाके की ठंड,आ गया आईएमडी का अलर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो