ठंडी को लेकर बीएचयू के मौसम वैज्ञानिक मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि चूंकि उत्तर प्रदेश में अभी तक कोई भी पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय नहीं हुआ है इसलिए अभी भी उत्तर प्रदेश में ठंड ने दस्तक नहीं दी है। उन्होंने बताया कि अगले 24 से 48 घंटे में नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा और तराई समेत मऊ आजमगढ़ में दिन का तापमान गिरेगा जिससे ठंड बढ़ने की उम्मीद है।
वहीं आईएमडी ने भी मऊ,आजमगढ़ के लिए कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया गया है। आईएमडी के अनुसार इन जिलों में 13 और 14 नवंबर को घना कोहरा छाए रहने की उम्मीद है।
बात की जाए मऊ जिले में आज के मौसम की तो आज मौसम सामान्यतया साफ रहेगा। अच्छी धूप खिली रहेगी।
वहीं आज अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस तो न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है।