कल दोपहर बाद खिली हल्की धूप से लोगों ने राहत की सांस ली थी। परंतु बृहस्पतिवार को सुबह से ही बादलों ने आसमान में अपना डेरा जमा लिया है। ठंड का आलम ये है कि लोग अपने घरों में दुबके पड़े हैं। भोर में यात्रा करने वालों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आज मऊ में अधिकतम तापमान 23 डिग्री और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री रहेगा। वहीं आज का एयर क्वालिटी इंडेक्स 90 है जो स्वास्थ्य के लिए ठीक नहीं है।