scriptMau News: जिलाधिकारी ने यूपी अधीनस्थ चयन सेवा आयोग से चयनित अभ्यर्थियों को वितरित किए नियुक्ति पत्र | The District Magistrate distributed appointment letters to the candidates selected by the Uttar Pradesh Subordinate Selection Service Commission | Patrika News
मऊ

Mau News: जिलाधिकारी ने यूपी अधीनस्थ चयन सेवा आयोग से चयनित अभ्यर्थियों को वितरित किए नियुक्ति पत्र

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा निष्पक्ष एवं पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत 1334 अवर अभियंता, संगणक एवं फोरमैन को नियुक्ति पत्र चयनित अभ्यर्थियों को प्रदान किये गये।

मऊSep 04, 2024 / 04:11 pm

Abhishek Singh

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा निष्पक्ष एवं पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत 1334 अवर अभियंता, संगणक एवं फोरमैन को नियुक्ति पत्र चयनित अभ्यर्थियों को प्रदान किये गये। जिसका मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ के लोकभवन में चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरण किया। उक्त कार्यक्रम का सजीव प्रसारण कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र, अपर जिलाधिकारी सत्यप्रिय सिंह द्वारा देखा गया और मुख्यमंत्री का उद्बोधन सुना गया।
मुख्यमंत्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा निष्पक्ष एवं पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत चयनित 1334 अवर अभियंता, संगणक एवं फोरमैन को नियुक्ति प्रत्र प्रदान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सभी परीक्षाएं निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से संपन्न कराई जा रही है।
मुख्यमंत्री ने प्रदेश के युवाओं को आश्वस्त किया कि यदि आपमें योग्यता और क्षमता है तो आपका सेलेक्शन जरूर होगा। इसके बाद भी यदि कोई बैरियर बनेगा तो उस बैरियर को हटाने का काम हम करेंगे। जो लोग फिर भी बेईमानी और भ्रष्टाचार फैलाएंगे तो उनकी संपत्ति को कुर्क करके गरीबों में वितरित करने का भी काम हम करेंगे। उन्होंने कहा कि पूरी निष्ठा व ईमानदारी से कार्य करेंगे तो यूपी नंबर वन इकॉनोमी बनेगा। उन्होंने कहा कि पिछले साढ़े सात साल में नियुक्ति की जो प्रक्रिया पारदर्शिता और शुचितापूर्ण ढंग से आगे बढ़ी हैं। यह सात वर्ष पूर्व संभव नहीं था।

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा चयनित 1334 अभ्यर्थियों के नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में जिलाधिकारी द्वारा जनपद मऊ के चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किये गये। जिलाधिकारी ने कहा कि आपकी कड़ी मेहनत व लगन तथा उत्तर प्रदेश सरकार व मा0 मुख्यमंत्री जी के निष्पक्ष एवं पारदर्शिता चयन प्रक्रिया से आप सबको यह रोजगार प्राप्त हुआ है। आप सभी कड़ी मेहनत व लगन से अपने कार्यो का निर्वहन पूरी ईमानदारी व निष्ठा से करें।
जिलाधिकारी ने चयनित अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप सभी पूरी लगनतापूर्वक, ईमानदारी, पारदर्शिता व निष्पक्षता के साथ अपने-अपने विभागों में अपना योगदान प्रदान करें तथा आपके विभागीय अधिकारी आपके कार्य सम्पादन में पूर्ण सहयोग करेंगे।

Hindi News/ Mau / Mau News: जिलाधिकारी ने यूपी अधीनस्थ चयन सेवा आयोग से चयनित अभ्यर्थियों को वितरित किए नियुक्ति पत्र

ट्रेंडिंग वीडियो