scriptMau News: युगल प्रेमी की पुलिस चौकी पर मंदिर में हुई शादी | Mau3 couple got married in a temple at the police station | Patrika News
मऊ

Mau News: युगल प्रेमी की पुलिस चौकी पर मंदिर में हुई शादी

मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली क्षेत्र निवासी एक प्रेमिका से शादी करने से प्रेमी भाग रहा था प्रेमिका की तहरीर पर शुक्रवार देर शाम पुलिस चौकी में दोनों प्रेमी युगल शादी के बंधन में बधे।

मऊOct 27, 2024 / 01:24 pm

Abhishek Singh

Mau: मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली क्षेत्र निवासी एक प्रेमिका से शादी करने से प्रेमी भाग रहा था। प्रेमिका की तहरीर पर शुक्रवार देर शाम पुलिस चौकी में दोनों प्रेमी युगल शादी के बंधन में बधे।

मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली क्षेत्र के क्या मुद्दीनपुर गांव निवासी करिश्मा पुत्री केदार का प्रेम प्रसंग घोसी थाना के हमीरपुर गांव निवासी विशाल कुमार पुत्र शंकर के साथ सालों से चल रहा था इस बीच प्रेमी ने प्रेमिका को अपने जाल में फंसा कर दिल्ली लेकर चला गया दोनों प्रेमी के परिवारों द्वारा काफी खोजबीन किया गया पता न लगने पर दोनों परिवारों ने लगातार दबाव बना रहे थे इस बीच 6 महीने बाद दोनों प्रेमी युगल अपने-अपने घर पहुंचे इसके बाद प्रेमिका ने प्रेमी से शादी करने के लिए दवा व बनाने लगी जिस पर प्रेमी ने शादी करने से इनकार करने लगा प्रेमिका के परिवार वाले कई बार प्रेमी के घर जाकर शादी करने के लिए दबाव बनाए मगर बात न बनने पर प्रेमिका करिश्मा ने नदवा सराय पुलिस चौकी पर बुधवार को प्रेमी के खिलाफ तहरीर दिया पुलिस ने तहरीर लेकर प्रेमी के घर पहुंच कर शादी के लिए दबाव बनाने ।लगी जिस पर प्रेमी और उसके परिजनों और प्रेमिका के परिजनों के सामने नदवा सराय पुलिस चौकी के पास मंदिर में दोनों ने शादी रचाई और दोनों परिवारों के लोगों ने प्रेमी जुगल को आशीर्वाद देकर विदा किया यह मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।

Hindi News / Mau / Mau News: युगल प्रेमी की पुलिस चौकी पर मंदिर में हुई शादी

ट्रेंडिंग वीडियो