वहीं नाम न छापने की शर्त पर अध्यापिकाओं ने बताया कि उनसे सीसीएल और मेटरनिटी लीव देने के नाम पर मोटी रकम वसूल की जाती है।
बाबुओं के मकड़जाल का विरोध करना पड़ता है भारी
शिक्षक नाम न छापने की शर्त पर बताते हैं कि शिक्षा विभाग में फैले भ्रष्टाचार का कोई विरोध नहीं जता पाता क्योंकि जब अधिकारी विद्यालय पहुंचते हैं तो उन्हें कोई न कोई कमी दिखा ही दी जाती। कुछ नहीं तो स्कूल की गुणवत्ता पर सवाल खड़े करके उन्हें परेशान किया जाता है।