scriptEducation News: बाबुओं के चंगुल में फंसे बेसिक के शिक्षक, उपस्थिति लगाने के नाम पर वसूली का लगा आरोप | Mau | Patrika News
यूपी न्यूज

Education News: बाबुओं के चंगुल में फंसे बेसिक के शिक्षक, उपस्थिति लगाने के नाम पर वसूली का लगा आरोप

मऊ बेसिक शिक्षा विभाग कारनामे से परेशान कंपोजिट विद्यालय रणवीरपुर परदहा की एक अध्यापिका ने इस संबंध में डीएम से लिखित शिकायत भी की है। शिक्षिका के अनुसार दो दिन की उपस्थिति लगाने के बदले बीएसए ऑफिस के बाबू ने उससे 40 हजार रुपए की मांग की है। जिसके बाद पूरे विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।

मऊOct 28, 2024 / 09:56 pm

Abhishek Singh

शासन की मंशा के अनुरूप जहां जिलाधिकारी लगभग प्रत्येक दिन परिषदीय स्कूलों का निरीक्षण कर रहे और उनके कार्यों की तारीफ कर रहे, वहीं विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों की नाक के नीचे ही परिषदीय अध्यापकों का शोषण हो रहा और जिम्मेदार आंखें बंद किए हुए पड़े हैं।
मऊ बेसिक शिक्षा विभाग कारनामे से परेशान कंपोजिट विद्यालय रणवीरपुर परदहा की एक अध्यापिका ने इस संबंध में डीएम से लिखित शिकायत भी की है। शिक्षिका के अनुसार दो दिन की उपस्थिति लगाने के बदले बीएसए ऑफिस के बाबू ने उससे 40 हजार रुपए की मांग की है। जिसके बाद पूरे विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।

वहीं नाम न छापने की शर्त पर अध्यापिकाओं ने बताया कि उनसे सीसीएल और मेटरनिटी लीव देने के नाम पर मोटी रकम वसूल की जाती है।

बाबुओं के मकड़जाल का विरोध करना पड़ता है भारी


शिक्षक नाम न छापने की शर्त पर बताते हैं कि शिक्षा विभाग में फैले भ्रष्टाचार का कोई विरोध नहीं जता पाता क्योंकि जब अधिकारी विद्यालय पहुंचते हैं तो उन्हें कोई न कोई कमी दिखा ही दी जाती। कुछ नहीं तो स्कूल की गुणवत्ता पर सवाल खड़े करके उन्हें परेशान किया जाता है।
आगे बताते हैं कि बाबुओं के पसंदीदा अध्यापक जहां बिना विद्यालय गए ही मोटी तनख्वाह उतार रहे तो वहीं रोज विद्यालय जाने वाले अध्यापकों का सपोर्टिव सुपरविजन के नाम पर शोषण किया जा रहा। आए दिन सपोर्टिव सुपरविजन के नाम पर कोई न कोई विद्यालय पहुंचा ही रहता है और विभागीय बाबुओं से मिलकर अध्यापकों को विद्यालय की कोई न कमी दिखाकर वसूली की फिराक में रहता है।

Hindi News / UP News / Education News: बाबुओं के चंगुल में फंसे बेसिक के शिक्षक, उपस्थिति लगाने के नाम पर वसूली का लगा आरोप

ट्रेंडिंग वीडियो