scriptMau weather: बंगाल की खाड़ी में उठ रहा चक्रवात, जाने आपके जिले में क्या होगा असर | Mau weather: Cyclone rising in the Bay of Bengal, know what will be the effect in your district [21/11, 4:18 pm] DNa: Mau News: District Magistrate's appeal, get your name in the voter list, special campaign will run on 23 and 24 | Patrika News
मऊ

Mau weather: बंगाल की खाड़ी में उठ रहा चक्रवात, जाने आपके जिले में क्या होगा असर

मऊ समेत पूरे उत्तर प्रदेश कंपकंपाती ठंड के दिन शुरू हो गए हैं। दिन और रात के गिरते तापमान ने लोगों को गर्म कपड़े निकालने पर मजबूर कर दिया है। धीरे धीरे लोग दिन में भी गर्म कपड़े पहनना शुरू कर दिए हैं।
इस बीच बंगाल की खाड़ी में अंडमान के पास चक्रवाती तूफान उठना शुरू हो गया है।

मऊNov 21, 2024 / 06:04 pm

Abhishek Singh

Cold Weather

Cold Weather

मऊ समेत पूरे उत्तर प्रदेश कंपकंपाती ठंड के दिन शुरू हो गए हैं। दिन और रात के गिरते तापमान ने लोगों को गर्म कपड़े निकालने पर मजबूर कर दिया है। धीरे धीरे लोग दिन में भी गर्म कपड़े पहनना शुरू कर दिए हैं।
इस बीच बंगाल की खाड़ी में अंडमान के पास चक्रवाती तूफान उठना शुरू हो गया है।

बीएचयू के मौसम वैज्ञानिक मनोज कुमार श्रीवास्तव के अनुसार गुरुवार 22 नवंबर को बंगाल की खाड़ी में चक्रवात उठेगा जो 23 से 24 नवंबर तक और मजबूत होगा। परंतु हवा की दिशा की वजह से उत्तर प्रदेश में इस चक्रवात का कोई असर नहीं होगा।

बात की जाए मऊ जिले में आज के मौसम की तो आज यहां धूप खिली रहेगी। धूप के साथ ही हल्की धुंध भी रहेगी।

वहीं आज अधिकतम तापमान 26 डिग्री तो न्यूनतम तापमान 13 डिग्री रहने की संभावना है।
वहीं एयर क्वालिटी आज बेहद खराब रहेगी। हवा में धूल के कणों की मात्रा ज्यादा रहेगी, इसलिए ऐसे लोग जिन्हें सांस से संबंधित कोई बीमारी है,उन्हें संभल कर रहने की सलाह दी जाती है।

Hindi News / Mau / Mau weather: बंगाल की खाड़ी में उठ रहा चक्रवात, जाने आपके जिले में क्या होगा असर

ट्रेंडिंग वीडियो