scriptMau News: स्कूल की छात्रा बनी एक दिन की डीएम, जिलाधिकारी मऊ की अनूठी पहल की चारो तरफ चर्चा | Mau News: School student became DM for a day, District Magistrate Mau took a unique initiative | Patrika News
मऊ

Mau News: स्कूल की छात्रा बनी एक दिन की डीएम, जिलाधिकारी मऊ की अनूठी पहल की चारो तरफ चर्चा

डीएम बनी छात्रा सृष्टि सिंह ने समाधान दिवस पर लोगों की समस्याएं सुनीं और उनका समाधान किया।
आपको बता दें कि हर साल शारदीय नवरात्रि से मिशन शक्ति की शुरुआत की जाती है। महिलाओं और बच्चियों की सुरक्षा,सम्मान और उनको स्ववलंबित बनाने के लिए प्रदेश सरकार ने मिशन शक्ति योजना की शुरुआत की थी। इस वर्ष यह मिशन 1 अक्टूबर से शुरू किया गया है।

मऊOct 05, 2024 / 04:09 pm

Abhishek Singh

मऊ जिले में मिशन शक्ति के पांचवें फेज की शुरुआत हो गई है। नवरात्रि से चलने वाले उक्त कार्यक्रम में मऊ के जिलाधिकारी ने एक अनूठी पहल की है। उन्होंने संपूर्ण समाधान दिवस के दिन डीएवी स्कूल की 11 वीं की छात्रा सृष्टि सिंह को एक दिन का मऊ का जिलाधिकारी नियुक्त किया।
इस दौरान डीएम बनी छात्रा सृष्टि सिंह ने समाधान दिवस पर लोगों की समस्याएं सुनीं और उनका समाधान किया।
आपको बता दें कि हर साल शारदीय नवरात्रि से मिशन शक्ति की शुरुआत की जाती है। महिलाओं और बच्चियों की सुरक्षा,सम्मान और उनको स्ववलंबित बनाने के लिए प्रदेश सरकार ने मिशन शक्ति योजना की शुरुआत की थी। इस वर्ष यह मिशन 1 अक्टूबर से शुरू किया गया है।
इसके तहत पूरे प्रदेश में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
कार्यक्रमों की इस शृंखला में अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस, ऑपरेशन मुक्ति, बाल कार्निवाल, वीरांगना दिवस, स्वावलंबन कैंप समेत कई कार्यक्रम शामिल हैं. इन कार्यक्रमों का उद्देश्य प्रदेश में संचालित विभिन्न योजनाओं और सेवाओं के प्रति जागरूकता लाने के साथ-साथ उन्हें इससे लाभान्वित करना भी है.

Hindi News / Mau / Mau News: स्कूल की छात्रा बनी एक दिन की डीएम, जिलाधिकारी मऊ की अनूठी पहल की चारो तरफ चर्चा

ट्रेंडिंग वीडियो