शुक्रवार को प्रेसवार्ता में एएसपी महेश सिंह अत्री ने इसकी जानकारी दी। बताया कि शुक्रवार की भोर में एसओजी/स्वाट/सर्विलांस के साथ मुहम्मदाबाद गोहना और घोसी पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर रामघाट बंधा और कैलेंडर तिराहा मार्ग से पांच शातिर चोरों को पकड़ा। पकड़े गए चोरों की पहचान गोंडा जिले के खरबूपुर थाना क्षेत्र के रहेरवा निवासी वाहिद, बहराइच जिला के मुंडेरवा निवास रिषभ सिंह उर्फ सूर्यांस सिंह, अभिषेक उर्फ वैभव के साथ इसी जिले के बेलवा वैइसा गांव निवासी सूरज और श्रावस्ती जिला तिलकपुर गांव निवासी बृजेश कुमार के रूप में हुई।
लगातर चोरी की घटना जारी
पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर चोरी की गई 23 ई-रिक्शा की बैट्री को बरामद किया। बताया कि चोरों में मुख्य आरोपी वाहिद ने बताया कि बरामद बैट्री में से पांच बैट्री पांच दिन पहले मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली क्षेत्र के देवलास से चोरी किया था। उसी रात घोसी कोतवाली के थानीदास से एक ई-रिक्शा से ईस्टमैन कंपनी की नीले रंग की 04 बैट्री चोरी की गई थी।