समिति के अध्यक्ष मण्डल आजमगढ़ के उप निदेशक उद्यान जय करण सिंह ने बताया कि बैठक में सबसे पहले समिति के पंजीकरण के सम्बन्ध में चर्चा हुई। इसके उपरान्त पार्क के सम्यक विकास एवं इसे जन उपयोगी बनाने पर बात चीत की गई जिसमें आने वाली बाधाओं को दूर करने पर सहमति हुई। उन्होंने बताया कि पार्क में भ्रमण को निःशुल्क से शुल्क के साथ करने का अनुमोदन जिला उद्यान विकास समिति द्वारा प्राप्त हो गया है जिससे उद्यान को आर्थिक लाभ प्राप्त होगा।
समिति के सचिव संदीप कुमार गुप्त (जिला उद्यान अधिकारी, मऊ) ने बताया कि पार्क की वर्तमान स्थिति पर चर्चा के बाद समिति ने कई निर्णय लिए जो पार्क के विकास के लिए महत्पवूर्ण हैं। समिति ने जो निर्णय लिए हैं उनमें विशेषकर नया ओपेन जिम, इंडोर बैडमिंटन कोर्ट, स्ट्रीट लाइट, प्लास्टिक डस्टबिन, बेंच, तालाब के लिए फव्वारा लगाना आदि शामिल हैं। उन्होंने बताया कि पार्क की स्थिति को बेहतर बनाने हेतु पालिकाध्यक्ष अरशद जमाल ने अपनी विशेष रूचि दिखाते हुए कई प्रकार की व्यवस्था स्वयं पालिका स्तर से कराने का आश्वासन दिया है। उन्होंने पार्क में समुचित प्रकाश व्यवस्था, रास्ता निर्माण, साफ सफाई, जल निकासी आदि को सुगम बनाने के लिए भी आश्वस्त किया है। पालिकाध्यक्ष ने स्वयं समिति के सचिव से अपेक्षा की है कि वे नगर पालिका स्तर से होने वाले कार्याें हेतु प्रस्ताव बना कर हमें उपलब्ध करा दें।
पार्क में जाने पर लगेगा शुल्क
नवगठित समिति की बैठक में पालिकाध्यक्ष अरशद जमाल ने बताया कि उ0प्र0 सरकार के निर्देश पर सूबे के सभी पार्काें का सुन्दरीकरण कराने के लिए कमेटी के गठन की बात कही गई है। उन्होंने कहा कि वार्ड नं0 9 सिकटिया स्थित राजकीय अलंकृत उद्यान/रोज गार्डेन 40 बीघा भूमि पर फैला हुआ है। इतनी बड़ी जमीन पर बने पार्क को संचालित करने में निसंदेह कई प्रकार की समस्याएं विद्यमान होंगी जिसे दूर कर पार्क को बहुत ही सुन्दर बनाया जा सकता है जिसके लिए अब नगर पालिका भी महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगी। उन्होंने बताया कि समिति की बैठक में कई एजेंडे सामने आए जिसमें पार्क में आने वाले भ्रमण कर्ताओं पर मामूली शुल्क के रूप में प्रतिदिन हेतु 5 रुपए, प्रतिमाह हेतु 100 रुपए, प्रति छमाही हेतु 500 रुपए एवं वार्षिक शुल्क के रूप में उन्हें अब 900 रुपए देय होगा। अध्यक्ष जी ने बताया कि कोई भी व्यक्ति उद्यान का आजीवन सदस्य बन सकता है जिसके लिए उसे एक बार 5000 रुपए भुगतान करने पर सहमति हुई है परन्तु छात्रों के ग्रुप या किसी अन्य प्रकार के प्रतिनिधि मण्डल के लिए निःशुल्क भ्रमण की व्यवस्था यथावत जारी रहेगी। पालिकाध्यक्ष ने बताया कि इस समिति के गठन का उद्देश्य जनपद में स्थित उद्यानों के रख-रखाव, विकास एवं विभागीय संसाधनों के इलावा निजि क्षेत्रों से भी संसाधन जुटा कर आगन्तुकों के लिये इन्हें अधिक उपयोगी बनाना है। उन्होंने कहा कि इसी उद्देश्य की पूर्ति हेतु जिला उद्यान समिति का गठन किया गया है।