Mau News: परिषदीय विद्यालयों में अतिरिक्त पोषण योजना में बाजरे का लड्डू, मूंगफली की चिक्की देना अनिवार्य, लापरवाही पर नपेंगे गुरुजी
परिषदीय विद्यालयों में बच्चों के अच्छे स्वास्थ्य के लिए अब बच्चों को मोटे अनाज ,बाजरे के लड्डू, मूंगफली की चिक्की रामदाने का लड्डू या गजक और भुना चना दिया जायेगा।
जिले के परिषदीय विद्यालयों में बच्चों के अच्छे स्वास्थ्य के लिए अब बच्चों को मोटे अनाज ,बाजरे के लड्डू, मूंगफली की चिक्की रामदाने का लड्डू या गजक और भुना चना दिया जायेगा।
अतिरिक पोषण योजना के अंतर्गत ये चीज परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले लगभग एक लाख छात्रों को दी जायेंगी। इसके लिए शासन से बजट जारी कर दिया गया है। इन सभी खाद्य पदार्थों के लिए शासन स्तर से प्रत्येक बच्चे के लिए 5 रुपए की धनराशि जारी की गई है।
बच्चों को दी जाने वाली पोषण की यह अतिरिक्त खुराक प्रत्येक बृहस्पतिवार को दी जाएगी। यदि किसी बृहस्पतिवार को अवकाश है तो अगले दिन स्कूल खुलने पर इसे देना अनिवार्य होगा।
आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार प्रत्येक बच्चे को पोषण के लिए मिड डे मील योजनांतर्गत निःशुल्क भोजन के साथ ही उन्हें प्रत्येक सप्ताह के सोमवार को फल और बुधवार को दूध देना अनिवार्य है। इसी कड़ी में अब यह अतिरिक्त पोषण योजना जुड़ गई है। इसमें यदि लड्डू ,गजक और चिक्की दिया जाता है तो यह मात्रा 20 ग्राम होगी और यदि भुना चना दिया जाता है तो उसकी मात्रा 50 ग्राम होगी।
शासन द्वारा यह योजना मार्च 2025 तक कुल 19 बृहस्पतिवार तक चलाई जाएगी।
इस संबंध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार उपाध्याय ने बताया कि जिले के एक लाख बच्चों को बाजरे का लड्डू,मूंगफली की चिक्की और चना दिया जायेगा। नगर क्षेत्र में इसके लिए तीन एजेंसियां नामित की गईं हैं। वहीं ग्रामीण में क्षेत्रों में जिस तरह एमडीएम दिया जाता है उसी व्यवस्था से ये भी दिया जायेगा। यदि इसमें किसी तरह की लापरवाही पाई गई तो जिम्मेदार के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी।
Hindi News / Mau / Mau News: परिषदीय विद्यालयों में अतिरिक्त पोषण योजना में बाजरे का लड्डू, मूंगफली की चिक्की देना अनिवार्य, लापरवाही पर नपेंगे गुरुजी