scriptMau News: मऊ डीएम की बड़ी कार्रवाई, 15 अपराधी जिलाबदर, 35 देंगे थाने पर हाजिरी | Mau News: Big action by Mau DM, 15 criminals expelled from district, 35 will report to police station | Patrika News
मऊ

Mau News: मऊ डीएम की बड़ी कार्रवाई, 15 अपराधी जिलाबदर, 35 देंगे थाने पर हाजिरी

14 अपराधियों को 6 माह के लिए तथा एक अपराधी को 4 माह के लिए जिला बदर किया है। वहीं 35 को पुलिस थाने पर उपस्थिति देने का निर्देश दिया है।

मऊAug 06, 2024 / 01:53 pm

Abhishek Singh

मऊ जिले में कानून व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए एसपी मऊ इलामारन के नेतृत्व में अभियान चलाया जा रहा। इसी क्रम में अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए और जिले का माहौल दुरुस्त रखने हेतु पहली बार इतनी बड़ी कार्रवाई करते हुए डीएम मऊ ने जहां 15 अपराधियों को जिला बदर कर दिया, वहीं 35 अपराधियों को पुलिस थाने में हाजिरी लगाने का निर्देश दिया है।
डीएम के इस आदेश से अपराधियों में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है। इसमें 14 अपराधियों को 6 माह के लिए तथा एक अपराधी को 4 माह के लिए जिला बदर किया है। वहीं 35 को पुलिस थाने पर उपस्थिति देने का निर्देश दिया है।

गौरतलब है कि छह माह के लिए प्रिंस सिंह निवासी मड़हा थाना मोहम्मदाबाद गोहना, फिरोज शाह अहमद निवासी डोमनपुरा हिबा थाना दक्षिण टोला, राम चौहान निवासी नसीराबाद खुर्द थाना हलधरपुर, पंकज साहनी निवासी सहरोज थाना कोपागंज, राहुल गोंड निवासी आदेडीह थाना सरायलखंसी, सोनू चौहान निवासी ठकुरमनपुर थाना सरायलखंसी, शैलेंद्र खरवार उर्फ शालू निवासी सरौदा थाना चिरैयाकोट, कादिर अहमद निवासी कसाई टोला करीमुद्दीनपुर थाना घोसी, शिवकुमार यादव निवासी पूनापार थाना घोसी, राकेश राजभर निवासी कोड़रा थाना कोपागंज, पवनेश निवासी भैरोपुर थाना घोसी, रवि चौहान निवासी कसारा थाना कोपागंज, मोनू कश्यप निवासी कोड़र थाना रानीपुर, प्रमोद गोंड निवासी धर्मपुर नाकियहवा थाना मधुबन को जिलाबदर किया गया है। जियाउल निवासी पठान टोला थाना कोतवाली को चार माह के लिए जिला बदर किया है।
जिलाधिकारी ने कोपागंज नगर पंचायत के पूर्व नगर अध्यक्ष हेलाल अहमद अंसारी निवासी फुलेलपुरा थाना कोपागंज, बेलाल अहमद अंसारी निवासी फुलेलपुरा, अहमद जमाल निवासी मदनपुर सोनिया बड़ा थाना कोतवाली का शस्त्र लाइसेंस निरस्त करने आदेश जारी किया है।

Hindi News/ Mau / Mau News: मऊ डीएम की बड़ी कार्रवाई, 15 अपराधी जिलाबदर, 35 देंगे थाने पर हाजिरी

ट्रेंडिंग वीडियो