महानिदेशक शिक्षा के आदेशानुसार यह बाल मेला पूरे जिले में मनाया जायेगा। इस मेले का उद्देश्य 3 से 6 साल के बच्चों में छिपी हुई नैसर्गिक प्रतिभाओं को निखारने और समुदाय को विद्यालय जोड़ने का है। जिले में आयोजित इस मेले में विभिन्न प्रकार के खेल, सांस्कृतिक कार्यक्रम और शैक्षिक गतिविधियों का आयोजन होगा।
इन आंगनवाड़ी केंद्रों पट इन गरिविधियों के तहत कविता कहानी सुनाने की प्रतियोगिता, छोटी बड़ी आकृतियों को क्रम में सजने की प्रतियोगिता, जलेबी और बालों फोड़ने वाली दौड़ और रस्सी पर चलने वाली प्रतियोगिताओं के साथ ही पेंटिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा।
बाल मेले का यह आयोजन प्रातः 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक किया जायेगा। इस दौरान विजेताओं को पुरस्कार और आने वाले मेहमानों के लिए जलपान की व्यवस्था भी की जायेगी।