scriptMau News: को लोकेटेड आंगनवाड़ी केंद्रों वाले परिषदीय विद्यालयों में लगेगा बाल मेला, आयोजित किए जाएंगे विभिन्न कार्यक्रम | Mau News: Bal Mela will be organized in council schools with Anganwadi centers located on the campus, various programs will be organized | Patrika News
मऊ

Mau News: को लोकेटेड आंगनवाड़ी केंद्रों वाले परिषदीय विद्यालयों में लगेगा बाल मेला, आयोजित किए जाएंगे विभिन्न कार्यक्रम

लोकेटेड आंगनवाड़ी केंद्रों वाले परिषदीय विद्यालयों में बाल दिवस के अवसर पर 14 नवंबर को बाल मेले का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए 1500 रुपया प्रति विद्यालय धन का आवंटन कर दिया गया है।

मऊNov 13, 2024 / 02:48 pm

Abhishek Singh

जिले के सभी को लोकेटेड आंगनवाड़ी केंद्रों वाले परिषदीय विद्यालयों में बाल दिवस के अवसर पर 14 नवंबर को बाल मेले का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए 1500 रुपया प्रति विद्यालय धन का आवंटन कर दिया गया है।

महानिदेशक शिक्षा के आदेशानुसार यह बाल मेला पूरे जिले में मनाया जायेगा। इस मेले का उद्देश्य 3 से 6 साल के बच्चों में छिपी हुई नैसर्गिक प्रतिभाओं को निखारने और समुदाय को विद्यालय जोड़ने का है। जिले में आयोजित इस मेले में विभिन्न प्रकार के खेल, सांस्कृतिक कार्यक्रम और शैक्षिक गतिविधियों का आयोजन होगा।
इन आंगनवाड़ी केंद्रों पट इन गरिविधियों के तहत कविता कहानी सुनाने की प्रतियोगिता, छोटी बड़ी आकृतियों को क्रम में सजने की प्रतियोगिता, जलेबी और बालों फोड़ने वाली दौड़ और रस्सी पर चलने वाली प्रतियोगिताओं के साथ ही पेंटिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा।

बाल मेले का यह आयोजन प्रातः 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक किया जायेगा। इस दौरान विजेताओं को पुरस्कार और आने वाले मेहमानों के लिए जलपान की व्यवस्था भी की जायेगी।

Hindi News / Mau / Mau News: को लोकेटेड आंगनवाड़ी केंद्रों वाले परिषदीय विद्यालयों में लगेगा बाल मेला, आयोजित किए जाएंगे विभिन्न कार्यक्रम

ट्रेंडिंग वीडियो