scriptMau News: सिपाही ने घूस में मांगा कूलर, ऑडियो वायरल होते एसपी ने लिया बड़ा एक्शन | Mau | Patrika News
मऊ

Mau News: सिपाही ने घूस में मांगा कूलर, ऑडियो वायरल होते एसपी ने लिया बड़ा एक्शन

एसपी मऊ इलामरन जी ने एक बड़ी कार्यवाही करते हुए मधुबन थाना पर तैनात एक सिपाही को निलंबित कर दिया है। सिपाही पर महिला से गाली-गलौज करने एवं रिश्वत में कूलर मांगने का आरोप है। पीड़ित महिला के पति ने इस मामले में एसपी मऊ को एक शिकायती प्रार्थना पत्र देकर सिपाही के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की थी।

मऊAug 12, 2024 / 04:45 pm

Abhishek Singh

एसपी मऊ इलामरन जी ने एक बड़ी कार्यवाही करते हुए मधुबन थाना पर तैनात एक सिपाही को निलंबित कर दिया है। सिपाही पर महिला से गाली-गलौज करने एवं रिश्वत में कूलर मांगने का आरोप है। पीड़ित महिला के पति ने इस मामले में एसपी मऊ को एक शिकायती प्रार्थना पत्र देकर सिपाही के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की थी। साक्ष्य के रूप में सिपाही एवं महिला के बीच हुए बातचीत का ऑडियो भी प्रस्तुत किया था। एसपी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए इसकी जाँच सीओ मधुबन अभय कुमार सिंह को सौंपी थी। जाँच में आरोप सही पाए गए थे।
मधुबन थाना क्षेत्र के कटघरा शंकर निवासी ओम प्रकाश शर्मा ने एसपी मऊ को एक तहरीर देकर मधुबन थाना पर तैनात आरक्षी मनीष कुमार प्रजापति पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। आरोप था कि एक मामले को लेकर सिपाही ने उसकी पत्नी से 6000 रूपये की घूस की मांग की थी। फ़ोन पर पत्नी को भद्दी-भद्दी गालियां दी और खुद के लिए एक कूलर की भी मांग की। महिला ने फोन पर हुई तमाम बातों को रिकॉर्ड कर लिया था।

सीओ को सौंपी गयी थी जाँच

इस मामले में एसपी मऊ से शिकायत के बाद पुरे मामले की जाँच सीओ मधुबन अभय कुमार सिंह को सौंपी गयी। जाँच में सिपाही पर लगाए गए सभी आरोप सही पाए गए। सीओ द्वारा भेजी गयी जाँच रिपोर्ट के आधार पर एसपी मऊ ने आरोपी सिपाही को निलंबित करने का आदेश जारी किया। वहीं इस कार्यवाई से थाना पर तैनात अन्य कर्मियों में भय का माहौल बना हुआ है।

Hindi News / Mau / Mau News: सिपाही ने घूस में मांगा कूलर, ऑडियो वायरल होते एसपी ने लिया बड़ा एक्शन

ट्रेंडिंग वीडियो