आंदोलन का नेतृत्व कर्ता निकला फर्जी,पूर्व में जारी हो चुका है पिछड़े वर्ग की जाति का जाति प्रमाण पत्र इस दौरान लोगों का नेतृत्व कर रहे किशन लाल जो खुद ही अनुसूचित जनजाति का प्रमाण पत्र बनवाना चाह रहा है, उसका दिनांक 18 दिसंबर 2022 को पिछड़ी जाति के लिए प्रमाण पत्र जारी किया जा चुका है, जिसका आवेदन क्रमांक 221920030201335 एवं प्रमाण पत्र क्रमांक 621223030724 है। इस संबंध में उप जिलाधिकारी घोसी ने बताया कि आंदोलन का नेतृत्व कर रहे किशन लाल द्वारा खुद ही फर्जी तरीके से अनुसूचित जनजाति का प्रमाण पत्र बनाने के लिए आवेदन किया गया है। साथ ही तहसील परिसर में उपद्रव एवं तहसीलदार आवास के घेराव में उसकी महत्वपूर्ण भूमिका रही है। इस पूरे प्रकरण में उसकी भूमिका संदिग्ध मानते हुए जांच की जा रही है एवं शीघ्र ही इसकी तलाश कर इसके खिलाफ भी विधि संगत कार्यवाही की जाएगी।