scriptUP Police Exam: पुलिस भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी का मामला, फर्जी एडमिट कार्ड बनाने वाला चढ़ा पुलिस के हत्थे | Fake admit card for police recruitment exam was made and went viral | Patrika News
मऊ

UP Police Exam: पुलिस भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी का मामला, फर्जी एडमिट कार्ड बनाने वाला चढ़ा पुलिस के हत्थे

UP Police Recruitment: मऊ एसओजी/स्वाट एवं सर्विलांस टीम द्वारा स्कूल प्रबंधक एवं शिक्षा विभाग की सूचना पर परीक्षा में गड़बड़ी फैलाने के प्रयास की सूचना की जाँच करने पर सचिन कुमार यादव पुत्र अमेरिका यादव निवासी पतजीवा थाना दोहरीघाट जनपद मऊ के नाम से एक कूटरचित एडमिट कार्ड बरामद हुआ।

मऊFeb 16, 2024 / 01:51 pm

Abhishek Singh

ipsmau.jpg

पुलिसस भर्ती परीक्षा का बनाया फर्जी एडमिट कार्ड और किया वायरल

उ0प्र0 पुलिस भर्ती बोर्ड द्वारा आयोजित आगामी आरक्षी नागरिक पुलिस भर्ती-2023 परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराए जाने के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक मऊ अविनाश पाण्डेय के निर्देशन में मऊ पुलिस द्वारा लगातार व्यापक स्तर सर्तकता बरते जाने के क्रम में दिनांक 15.02.2024 को एसओजी/स्वाट एवं सर्विलांस टीम द्वारा स्कूल प्रबंधक एवं शिक्षा विभाग की सूचना पर परीक्षा में गड़बड़ी फैलाने के प्रयास की सूचना की जाँच करने पर सचिन कुमार यादव पुत्र अमेरिका यादव निवासी पतजीवा थाना दोहरीघाट जनपद मऊ के नाम से एक कूटरचित एडमिट कार्ड बरामद हुआ।
कड़ाई से पूछताछ के दौरान उक्त द्वारा बताया गया कि दिनांक 13.2.2024 को मैं दोपहर के समय में पतजीवा बाजार में केजीएन जन सेवा केंद्र/मोबाइल सेंटर में अपना उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती का एडमिट कार्ड निकलवाने गया था तो मेरा वास्तविक सेंटर सुखराम सिंह टीचर ट्रेनर इंस्टिट्यूट कॉलेज सरवा मऊ था। अभ्यर्थी सचिन कुमार यादव और जन सेवा केंद्र संचालक चंद्रेश यादव दोनों द्वारा मिलकर वास्तविक एडमिट कार्ड पर परीक्षा केंद्र का नाम बदल कर फर्जी नाम एस एस जे इंटर कालेज पतजीवा बनाकर चंद्रेश यादव द्वारा सचिन यादव के मोबाइल पर पीडीएफ भेज दिया गया तथा सचिन यादव द्वारा उस पीडीएफ को अपने मोबाइल के व्हाट्सएप ग्रुप स्कूल फ्रेंडस ग्रुप में वायरल कर दिया गया तथा सभी को बताया कि मेरा सेंटर गांव के विद्यालय एस एस जे इंटर कॉलेज पतजीव में पड़ा है। जब कि उक्त विद्यालय को परीक्षा केन्द्र बनाया ही नही गया है। इसी फर्जी एडमिट कार्ड को देखकर अन्य ग्रुप मेंबर्स भी स्कूल स्टाफ से संपर्क करने लगे तथा भ्रामक अफवाहें फैल गयी। थाना स्थानीय पर इन दोनों के विरुद्ध उचित विधिक कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस ने जारी किया सूचना
सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि, उक्त परीक्षा में किसी भी प्रकार का विध्न/गड़बड़ी बिल्कुल बर्दाश्त नही किया जायेगा, परीक्षा के अवसर पर यदि किसी के भी द्वारा कोई भी छोटी से छोटी भी गड़बड़ी/विध्न डालने का प्रयास किया जाता है तो सर्वसम्बन्धित के विरुद्ध सख्त से सख्त विधिक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।

Hindi News / Mau / UP Police Exam: पुलिस भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी का मामला, फर्जी एडमिट कार्ड बनाने वाला चढ़ा पुलिस के हत्थे

ट्रेंडिंग वीडियो