scriptमुख्तार के गढ़ में BJP की हालत खराब, BSP के अतुल राय ने बना ली इतनी बढ़त | BSP Take Lead against BJI in Ghosi Lok Sabha Result Live Update | Patrika News
मऊ

मुख्तार के गढ़ में BJP की हालत खराब, BSP के अतुल राय ने बना ली इतनी बढ़त

घोसी लोकसभा सीट पर बीजेपी ने सिटिंग एमपी हरिनारायण राजभर को फिर से मैदान में उतारा है।

मऊMay 23, 2019 / 11:40 am

रफतउद्दीन फरीद

Mukhtar Ansari Atul Rai

मुख्तार अंसारी अतुल राय

मऊ. 2019 लोकसभा चुनाव की मतगणना में घोसी लोकसभा सीट पर बठबंधन के बसपा उम्मीदवार अतुल कुमार सिंह (अतुल राय) लगातार बढ़त बनाए हुए हैं। वह बीजेपी प्रत्याशी हरिनारायण राजभर से लगातार आगे निकलते जा रहे हैं।
2014 के लोकसभा चुनाव में घोसी लोकसभा सीट पर बीजेपी के हरिनारायण राजभर ने 379797 वोट पाकर बसपा के दारा सिंह चौहान को 146015 वोटों से हराया था। दारा सिंह चौहान ने 233782, कौमी एकता दल के मुख्तार अंसारी ने 166443, जबकि समाजवादी पार्टी के राजीव राय ने 165887 वोट पाकर चौथे नंबर पर थे। इस बार सपा-बसपा का गठबंधन होने और अंसारी बंधुओं की पार्टी कौमी एकता दल का बसपा में विलय हो जाने के बाद गठबंधन तीनों वोटों को जोड़कर जातीय गणित के आधार पर खुद की जीत का दावा कर रहा है।

Hindi News / Mau / मुख्तार के गढ़ में BJP की हालत खराब, BSP के अतुल राय ने बना ली इतनी बढ़त

ट्रेंडिंग वीडियो