scriptBallia News: अनुशासनहीनता और रिश्वतखोरी के आरोप में दो पुलिस कर्मी सस्पेंड, मचा हड़कंप | Patrika News
मऊ

Ballia News: अनुशासनहीनता और रिश्वतखोरी के आरोप में दो पुलिस कर्मी सस्पेंड, मचा हड़कंप

बलिया जिले में पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर सिंह ने कठोर कदम उठाते हुए दो सिपाहियों को निलंबित कर दिया है। इन दोनों पर अनुशासनहीनता,रिश्वतखोरी और विभागीय कार्यों में लापरवाही का आरोप लगा है।

मऊOct 17, 2024 / 04:27 pm

Abhishek Singh

ballia news

ballia news

बलिया जिले में पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर सिंह ने कठोर कदम उठाते हुए दो सिपाहियों को निलंबित कर दिया है। इन दोनों पर अनुशासनहीनता,रिश्वतखोरी और विभागीय कार्यों में लापरवाही का आरोप लगा है। पुलिस अधीक्षक के इस एक्शन से पूरे विभाग में हड़कंप मच गया है।

आपको बता दें कि बलिया शहर में रेलवे क्रॉसिंग के पास एक शो रूम में 14 अक्टूबर को ई रिक्शा अनियंत्रित हो कर घुस गया था। जिससे शोरूम को काफी नुकसान हुआ था। पुलिस ई रिक्शा को उठा कर कोतवाली लाई थी। बाद में शो रूम के मालिक और ई रिक्शा चालक के बीच समझौता हो गया था। इसके बाद भी पुलिस ने अनावश्यक रूप से उक्त ई रिक्शा को रोक रखा और छोड़ने के एवज में रुपयों की मांग की। तथा रात में करीब 9 बजे उस रिक्शे को छोड़ा।
पुलिस अधीक्षक ने इस मामले को काफी गंभीरता से लेते हुए अपने कर्तव्यों के प्रति घोर लापरवाही,उदासीनता और अनुशासनहीनता बरतने के आरोप में दो सिपाहियों आशीष सैनी और सौरभ कुमार तिवारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।

Hindi News / Mau / Ballia News: अनुशासनहीनता और रिश्वतखोरी के आरोप में दो पुलिस कर्मी सस्पेंड, मचा हड़कंप

ट्रेंडिंग वीडियो