Mau wheather: दो हफ्ते बाद झूम कर बरसे बदरा, लगी सावन की झड़ी
मऊ सहित पूरे पूर्वांचल में कल बुधवार को बादलों ने अपना रंग दिखाया और झूम झूम कर बरस उठे। पूरे 15 दिन बाद हुई इस जबरदस्त बारिश से लोगों के चेहरे खिल गए। इसकी वजह से दिन का तापमान कम से कम 4 डिग्री तक गिर गया। पड़ रही भीषण गर्मी और उमस से लोगों […]
मऊ सहित पूरे पूर्वांचल में कल बुधवार को बादलों ने अपना रंग दिखाया और झूम झूम कर बरस उठे। पूरे 15 दिन बाद हुई इस जबरदस्त बारिश से लोगों के चेहरे खिल गए। इसकी वजह से दिन का तापमान कम से कम 4 डिग्री तक गिर गया। पड़ रही भीषण गर्मी और उमस से लोगों को काफी राहत मिली। वैसे तो कल सुबह भोर से ही बारिश ने मौसम सुहावना कर दिया था मगर कल शाम को हुई जबरदस्त बारिश ने लोगों में उत्साह भर दिया। जहां ग्रामीण अंचलों में किसानों के चेहरे खिल गए वहीं शहरी इलाकों में सड़कें लबालब पानी से भर गई। काफी देर तक मऊ शहर की बिजली गायब रही।
आज के मौसम के बारे में अनुमान है कि आज भी कहीं कहीं मध्यम से तेज बारिश हो सकती है। वहीं गरज के साथ बिजली गिरने की भी संभावना बताई जा रही।
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार पूर्वांचल में दुबारा मानसून सक्रिय हो गया है। अगले कुछ दिनों तक झमाझम बारिश होने का इंतजार है।
Hindi News / Mau / Mau wheather: दो हफ्ते बाद झूम कर बरसे बदरा, लगी सावन की झड़ी