scriptबस अड्डे पर सो रही महिला के साथ ‘गंदी’ हरकत, वीडियो हो रहा है वायरल | Young man did obscene act with woman sleeping at bus stand | Patrika News
मथुरा

बस अड्डे पर सो रही महिला के साथ ‘गंदी’ हरकत, वीडियो हो रहा है वायरल

एआरएम मथुरा नरेश गुप्ता ने बताया कि महिला यात्री से छेड़छाड़ का वायरल वीडियो संज्ञान में आया है। जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।

मथुराDec 20, 2021 / 12:14 pm

Nitish Pandey

mathura_chedkhani.jpg
मथुरा. उत्तर प्रदेश सरकार महिलाओं से साथ हो रही घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए तमाम कोशिशें कर रही है, लेकिन इन वारदातों में कोई कमी नहीं हुई है। ताजा मामला मथुरा जिले का है, जहां बस स्टैंड पर सो रही महिला के साथ एक युवक ने अश्लील हरकत किया। इतना ही नहीं, किसी ने इस पूरे वारदात का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है।
यह भी पढ़ें

कन्यादान के समय दूल्हे का एक अंग देख दुल्हन ने किया शादी से इनकार, बिना दुल्हन के लौटी बारात

महिला के साथ ‘गंदी’ हरकत

गोवर्धन थाना इलाके के डीग अड्डे के बस स्टैंड पर सो रही एक महिला के साथ छेड़छाड़ की गई। सोशल मीडिया पर महिला के साथ हुई इस हरकत का वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है। बस अड्डे पर सो रही महिला अचानक नींद से जाग जाती है। उसके पास लेटा युवक वहां से उठकर भागने लगता है। आरोप है कि युवक ने महिला के साथ अश्लील हरकत की थी। हालांकि इस मामले में अभी तक पुलिस को तहरीर नहीं मिली है।
एआरएम ने कही कार्रवाई की बात

महिला के साथ हुई छेड़छाड़ के मामले पर जानकारी देते हुए एआरएम मथुरा नरेश गुप्ता ने बताया कि महिला यात्री से छेड़छाड़ का वायरल वीडियो संज्ञान में आया है। जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।
राम भरोसे यात्रियों की सुरक्षा

प्रदेश की योगी सरकार बस स्टैंड को भव्यता प्रदान कर रही है, लेकिन व्यवस्थाएं उसके विपरीत नजर आ रही हैं। रोडवेज बसें गोवर्धन बस अड्डे में प्रवेश के बजाय बाहर सामने से अपने गंतव्य की ओर प्रस्थान कर जा रही हैं। बस के इंतजार में यात्रियों को रात होने पर बस स्टैंड परिसर में ही रात गुजारनी पड़ रही है। रात में उनकी सुरक्षा व्यवस्था राम भरोसे ही है। यहां परिवहन निगम की ओर से कोई सुरक्षा गार्ड तैनात नहीं है।

Hindi News / Mathura / बस अड्डे पर सो रही महिला के साथ ‘गंदी’ हरकत, वीडियो हो रहा है वायरल

ट्रेंडिंग वीडियो