जांच कराने वालों की बढ़ रही संख्या
HT की रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2016 में 142, 2017 में 139, 2018 में 191, 2019 में 169, 2020 में 142, 2021 में 200, 2022 में 203 एवं 2023 में 222 केस मिले हैं। सरकारी केन्द्र पर इस साल परामर्श लेने एवं जांच कराने वालों की संख्या 18713 है। 2023 में 18519, 2022 में 14247 एवं 2021 में 15 हजार 449 ने जांच एवं परामर्श लिया।क्या है AIDS के लक्षण?
1-त्वचा का रंग खराब होना2-अत्याधिक थकान
3-तेज बुखार
4-तेजी से वजन कमी
5-मुंह या जननांगों पर छाले
एचआईवी संक्रमण का नया चेहरा, यूपी में 60% युवा प्रभावित
क्या AIDS छुआछूत की बीमारी है?
नहीं, एड्स (AIDS) छुआछूत की बीमारी नहीं है। एचआईवी (HIV), जो एड्स का कारण बनता है, केवल कुछ विशेष तरीकों से फैलता है और यह सामान्य दैनिक संपर्क से नहीं फैलता।कैसे नहीं फैलता एड्स?
-हाथ मिलाने, गले लगाने, या छूने से।-खाने-पीने के बर्तन, पानी, या भोजन साझा करने से।
-खांसने, छींकने, या हवा में सांस लेने से।
-मच्छर या अन्य कीड़ों के काटने से।
-स्विमिंग पूल, शौचालय, या बिस्तर साझा करने से।
-पसीने, आंसू, या लार से।
कैसे फैलता है एचआईवी?
-संक्रमित रक्त चढ़ाने या सुई साझा करने से।-असुरक्षित यौन संबंध (गर्भनिरोधक का उपयोग न करना)।
-गर्भावस्था, प्रसव, या स्तनपान के दौरान।
-संक्रमित सुइयों या उपकरणों से।