शहर में हुई झमाझम बारिश (Heavy Rain) ने एक तरफ तो लोगों को गर्मी से राहत दी तो वहीं दूसरी तरफ उनकी मुश्किलें भी बढ़ी दीं। इंद्रदेव द्वारा बरसाई गई कृपा लोगों के लिए परेशानी बन कर खड़ी हो गई और बारिश से नगर निगम की पोल एक बार फिर खुल गई। शुक्रवार को हुई बारिश से शहर पानी से लबालब हो गया। चार पहिया व दो पहिया वाहन जलमग्न हो गए। नेशनल हाईवे 2 पर लंबा जाम लग गया जिससे कई घंटे लोगों को परेशानी हुई। मौसम विभाग के अनुसार मथुरा समेत यूपी के हाथरस, आगरा, शिकोहाबाद, एटा, अलीगढ़, बुलंदशहर में आज और कल तेज बारिश के आसार हैं।
नगर निगम की खुली पोल- इस दौरान नगर निगम की पोल भी खुल गई। नाले व नालियों की सफाई समय नहीं हुई थी, जिसका परिणाम आज देखने को मिला। बारिश होने से मथुरा के रोड बाजार व बस स्टैंड पर जलभराव की समस्या उत्पन्न हो गई। आम नागरिकों व व्यापारी वर्ग समस्या से झूझ रहे हैं। व्यापारियों के प्रतिष्ठानों में भी पानी घुस गया है। स्थानीय नागरिकों बताया कि हम वृंदावन से आ रहे थे । जलभराव के कारण हमारी स्कूटी डूब गई है और इन्हीं द्वारा हमने यह निकलवाई है।