scriptUP Politics: मथुरा में 90 मिनट तक मोहन भागवत और सीएम योगी के बीच मंथन, बंद कमरे में बनाई चुनावी रणनीति | UP Politics CM Yogi met Mohan Bhagwat for 90 min in Mathura amid UP by election 2024 | Patrika News
मथुरा

UP Politics: मथुरा में 90 मिनट तक मोहन भागवत और सीएम योगी के बीच मंथन, बंद कमरे में बनाई चुनावी रणनीति

UP Politics: संघ प्रमुख मोहन भागवत और यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के बीच 90 मिनट की भेंट हुई है। बताया जा रहा है कि इस बातचीत में कई जरूरी मुद्दों पर चर्चा की गई है।

मथुराOct 23, 2024 / 01:02 pm

Sanjana Singh

सीएम योगी और मोहन भागवत की मुलाकात

सीएम योगी और मोहन भागवत की मुलाकात

UP Politics: मथुरा पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत के बीच लगभग डेढ़ घंटे तक एकांत चर्चा हुई। इस मुलाकात को सियासी गलियारों में बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है। आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 के बाद ये पहला मौका था जब दोनों बड़ी हस्तियों ने साथ मिलकर वार्तालाप किया है।

संघ प्रमुख भागवत और मुख्यमंत्री के बीच शाम साढ़े छह बजे से सवा सात बजे तक चर्चा का समय तय था, लेकिन मुलाकात करीब 90 मिनट तक चली। बाद में दोनों ने साथ खाना भी खाया। इसके बाद कुछ अन्य पदाधिकारियों संग भी चर्चा चली। इस तरह कुल करीब ढाई घंटे का समय दोनों ने साथ बिताया। रात नौ बजे के बाद योगी वहां से आगरा के लिए रवाना हुए।

मुलाकात से कई संकेत

संघ प्रमुख डा. मोहन भागवत और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की लंबी मुलाकात की कड़ियां जोड़ें तो कई संकेत मिलते हैं। संघ के एजेंडे में मथुरा पहले से शामिल है। इसे लेकर सामाजिक जागरण की मुहिम भी चल रही है। योगी पहले भी कृष्ण नगरी को लेकर उसका खोया वैभव लौटाने की बात कह चुके हैं। हालिया हरियाणा चुनाव में भी उनके अब मथुरा की बारी, जैसे बयान से माहौल गर्माया था।
यह भी पढ़ें

‘सत्ताईस का सत्ताधीश…’, अखिलेश यादव के जन्मदिन पर लगे पोस्टर ने बटोरी सुर्खियां, जानें मिस्ट्री

चर्चा में ज्ञानवापी-अयोध्या शामिल

ज्ञानवापी का मामला भी इन दिनों काफी चर्चा में है। ऐसे में बताया जा रहा है कि डेढ़ घंटे की बातचीत में ज्ञानवापी का प्वाइंट भी शामिल है। वहीं, अयोध्या के शामिल होने की भी चर्चा है, क्योंकि राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के बाद इस बार वहां पहला दीपोत्सव आयोजित होने जा रहा है। इसके अलावा, सूबे के सियासी हालात, गैर भाजपाई दलों के एजेंडे, सामाजिक ताने-बाने से जुड़े समीकरणों सहित तमाम अन्य बिंदुओं पर भी चर्चा होने की खबर है। सियासी जानकारों का कहना है कि आने वाले दिनों में इसका असर देखने को मिल सकता है।
यह भी पढ़ें

Lawrence Bishnoi के नाम पर Rahul Gandhi को धमकी, फेसबुक पोस्ट पर भड़के NSUI कार्यकर्ता

पदाधिकारियों से की बात

एकांत बैठक और भोजन के बाद संघ प्रमुख और सीएम योगी ने अन्य पदाधिकारियों के साथ भी चर्चा की। इस दौरान सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले व अन्य सह सर कार्यवाह मौजूद रहे। इससे पहले गौतम ऋषि कुटीर पहुंचने के बाद मुख्यमंत्री को संघ प्रमुख का कुछ देर इंतजार करना पड़ा क्योंकि उस दौरान संघ प्रमुख और अन्य पदाधिकारी सांध्यकालीन प्रार्थना में थे।

Hindi News / Mathura / UP Politics: मथुरा में 90 मिनट तक मोहन भागवत और सीएम योगी के बीच मंथन, बंद कमरे में बनाई चुनावी रणनीति

ट्रेंडिंग वीडियो