जानकारी के मुताबिक शहर में लंबे समय से लोगों से गत्ता फैक्ट्री लगवाने के नाम पर ठगी करने वाले रैकेट के सक्रिय होने को सूचना पुलिस को मिल रही थी। रविवार को थाना गोविंदनगर पुलिस को गौर केंद्र इंडस्ट्रियल एरिया में दो ठगों के होने की सूचना मिली। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मौके से सिद्धार्थ खण्डेलवाल व मनुज खण्डेलवाल पुत्रगण नरेन्द्र प्रकाश खण्डेलवाल निवासीगण 602 डीग गेट थाना गोविन्द नगर जनपद मथुरा को गिरफ्तार कर लिया। दोनों भाइयों ने लोगों से गत्ता फैक्ट्री लगाने के नाम पर धोखाधड़ी कर लाखों रुपये की ठगी की है। दोनों ही 15-15 हज़ार रुपये के इनामी हैं। उनकी लंबे समय से पुलिस को तलाश थी। पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया है।
पांच जिलों लोगों को शिकार बनाया
खडेलवाल ठग ब्रदर्स ने मथुरा में ही नहीं, बल्कि आस-पास के जनपदों के लोगों से भी लाखों रुपये की ठगी की घटना को अंजाम दिया है। करीब 15 करोड़ रुपये ठगने के आरोपी सगे भाइयों ने मथुरा, आगरा, एटा, अलीगढ़, हाथरस के लोगों को अपना शिकार बनाया था। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में सुनील कुमार सिंह, राजकुमार गिरि, उमेश चन्द्र, जयपाल सिंह, अरविन्द कुमार, बृजेन्द्र कुमार आदि थे।