scriptवृंदावन घूमने आए तीन विदेशी मिले कोरोना संक्रमित, मचा हड़कंप | Three tourists from dubai found corona infected in vrindavan | Patrika News
मथुरा

वृंदावन घूमने आए तीन विदेशी मिले कोरोना संक्रमित, मचा हड़कंप

सीएमओ डॉ. एके वर्मा ने बताया कि 19 दिसंबर को दुबई से आई 39 वर्षीय महिला, 15 वर्ष की बेटी और 10 वर्ष के बेटे के साथ वृंदावन के एमवीटी गेस्ट हाउस में ठहरे थे। इनका सैंपल स्वास्थ्य विभाग द्वारा अगले दिन जांच के लिए भेजा गया।

मथुराDec 28, 2021 / 06:45 pm

Nitish Pandey

corona_in_mathura.jpg
वृंदावन में दुबई से आए तीन पर्यटक कोरोना संक्रमित मिले हैं। इनमें मां और बेटा-बेटी हैं। तीनों की जांच रिपोर्ट सोमवार को पॉजिटिव आई। स्वास्थ्य विभाग ने तीनों के सैंपल जीनोम स्वीकेंस के लिए लखनऊ लैब भेजे हैं। जिले में अब एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर आठ हो गई है।
यह भी पढ़ें

लिफ्ट देकर लूट करने वाले बदमाशों और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़, गोली लगने से एक बदमाश घायल

सीएमओ डॉ. एके वर्मा ने बताया कि 19 दिसंबर को दुबई से आई 39 वर्षीय महिला, 15 वर्ष की बेटी और 10 वर्ष के बेटे के साथ वृंदावन के एमवीटी गेस्ट हाउस में ठहरे थे। इनका सैंपल स्वास्थ्य विभाग द्वारा अगले दिन जांच के लिए भेजा गया। सोमवार को आई रिपोर्ट में यह तीनों ही पॉजिटिव मिले हैं। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग इनके बारे में जानकारी जुटा रहा है। इनकी ट्रेवल हिस्ट्री की जांच की जा रही है। ये सभी किन-किन लोगों के संपर्क में आए, इसकी भी जानकारी की जा रही है जिससे उनके सैंपल कराकर जांच के लिए भेजे जा सकें।
उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग ने भीड़ भरे इलाकों में सैंपलिंग को तेज कर दिया है। रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और प्रमुख मंदिरों पर स्वास्थ्य विभाग की टीमें दर्शनार्थियों के सैंपल लेकर जांच करा रही है। बढ़ते कोरोना संक्रमितों की संख्या को देखते हुए भीड़ भरे इलाकों में स्वास्थ्य टीमें लगाई गईं हैं। यहां रैंडम सैंपल लिए जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें

हुक्का बार पर पुलिस ने मारा छापा, विदेशी शराब की बोतलें और नशे का सामग्री बरामद

वृंदावन इस्कॉन के पीआरओ रविलोचन दास ने कहा कि इस्कॉन आने वाले भक्तों से कोविड नियमों का पालन करने की अपील की जा रही है। इसके बाद भी कई लोग कोविड नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं। मंदिर के निजी सुरक्षाकर्मी मंदिर आने वालों से मास्क लगाने की अपील कर रहे हैं।

Hindi News / Mathura / वृंदावन घूमने आए तीन विदेशी मिले कोरोना संक्रमित, मचा हड़कंप

ट्रेंडिंग वीडियो