scriptPublic Holiday: बल्ले-बल्ले… अक्टूबर में लगातार 3 दिनों की छुट्टी, जानें कब और क्यों | There will be continuously three days holiday in october know when and why | Patrika News
मथुरा

Public Holiday: बल्ले-बल्ले… अक्टूबर में लगातार 3 दिनों की छुट्टी, जानें कब और क्यों

अक्टूबर महीने में लंबी छुट्टियों का सिलसिला जारी रहने वाला है। इस बार आपको एक साथ तीन छुट्टियां एक साथ मिलेगी। आइए जानते हैं कब और क्यों।

मथुराOct 03, 2024 / 05:05 pm

Swati Tiwari

अक्टूबर में तीनों की छुट्टी

अक्टूबर का महीना त्योहारों से भरपूर होता है। महीने की शुरुआत मां दुर्गा के आगमन से हो रही है। इसके बाद दिवाली, छठ पूजा जैसे और भी कई त्योहार होंगे। त्योहार हैं तो छुट्टी तो लाजमी है। इस महीने का इंतजार बच्चों से लेकर ऑफिस में काम करने वाले कर्मचारी को भी होता है। ये महीना मौसम में बदलाव, त्योहार के साथ-साथ और भी कई खुशियां लेकर आता है। इस महीने अगर आप परिवार के साथ कहीं घूमने जाने का प्लान कर रहे हैं तो ये महीना आपके लिए बेस्ट है, क्योंकि इस बार आपको लगातार तीन दिनों की छुट्टी मिल रही है। 

अक्टूबर में लगातार तीन दिन की छुट्टी 

बता दें कि 11 अक्टूबर को दुर्गाष्टमी के कारण अवकाश रहेगा। इसके बाद 12 अक्टूबर को विजयदशमी के चलते सभी सरकारी स्कूल-कॉलेज, बैंक, दफ्तर आदि बंद रहेंगे। वहीं 13 अक्टूबर को रविवार होने के कारण साप्ताहिक अवकाश रहेगा। इस दौरान आप अपने पूरे परिवार के साथ कहीं घूमने जाने का प्लान कर सकते हैं। 
यह भी पढ़ें

नवरात्रि में व्रत, पूजन और कन्या पूजन कैसे करें? काशी के पंडित ने बताई विधि

छुट्टियों से भरपूर है ये महीना 

इस महीने यूपी में बच्चों और कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले हो गई है। इन छुट्टियों के अलावा 19 और 20 अक्टूबर को शनिवार और रविवार की साप्ताहिक छुट्टी रहेगी। वहीं 26 अक्टूबर को चौथा शनिवार पड़ेगा जिसके चलते बैंक में अवकाश रहेगा। फिर 27 अक्टूबर को रविवार की छुट्टी और 31 अक्टूबर को नरक चतुर्दशी और दिवाली मनाई जाएगी जिसके कारण सभी सरकारी बैंक, स्कूल-कॉलेज और दफ्तर में छुट्टी रहेगी। 

Hindi News / Mathura / Public Holiday: बल्ले-बल्ले… अक्टूबर में लगातार 3 दिनों की छुट्टी, जानें कब और क्यों

ट्रेंडिंग वीडियो