हमारे मंदिरों की सुरक्षा सरकार को करनी चाहिए
यूपी के तीर्थक्षेत्र मथुरा के
वृंदावन निवासी कथावाचक अनिरुद्धाचार्य महाराज ने न्यूज एजेंसी आईएएनएस से गुरुवार को बात करते हुए कहा कि हमारे मंदिरों की सुरक्षा वहां की सरकार को करनी चाहिए। इस तरह का अगर आतंकवाद वहां पर भी है तो सरकार को कड़े कदम उठाकर इस षड्यंत्र को रोकना चाहिए। मंदिरों और सनातनियों की सुरक्षा आवश्यक है, आज पूरी दुनिया में सनातन धर्म और हिंदू खतरे में हैं, सबकी आंखों में हिंदू संस्कृति खटक रही है। भारत के अमेरिका से अच्छे रिश्ते हैं। आखिर क्यों ऐसा हुआ है, इसकी एक विस्तृत चर्चा होनी चाहिए और आगे इस तरह की हरकत नहीं हो, इसके लिए अमेरिकी सरकार को ठोस कदम उठाना चाहिए।
तिरुपति लड्डू विवाद मामले पर भी दी अपनी राय
तिरुपति लड्डू मामले पर कथावाचक अनिरुद्धाचार्य महाराज ने कहा कि प्रसाद की शुद्धता तब तक नहीं हो सकती है, जब तक गौ माता की सेवा नहीं होगी। जब आपके पास गाय होंगी तो शुद्ध घी होगा। शुद्ध घी होगा तो आप बाजार की घी का इस्तेमाल करना छोड़ देंगे। बाजार का घी अशुद्ध है, इसलिए गायों की सेवा कर घी निकालकर फिर वो लड्डुओं और प्रसाद में इस्तेमाल करना चाहिए। इसलिए प्राचीन मंदिर में गौशाला जरूर होती है। मंदिरों की प्रसाद में मिलावट होने की बात दुर्भाग्यपूर्ण है, ऐसा नहीं होना चाहिए।
योगी आदित्यनाथ सरकार के फैसले को सराहा
उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार के खाने की दुकानों पर नेमप्लेट लाने के फैसला का अनिरुद्धाचार्य महाराज ने स्वागत किया। उन्होंने कहा कि कई लोग हिंदुओं के नाम से होटल-ढाबे चला रहे हैं, जो आपका नाम है, वही लोगों को बताएं। आप हैं कुछ और, बता कुछ रहे हैं, ये लोगों के साथ कपट अच्छा नहीं है।