यह भी पढ़े –
शिक्षा विभाग की बड़ी लापरवाही, 2.5 लाख किताबों से गायब हुआ राष्ट्रगान का उत्कल और बंग कहा, आंदोलन करने के लिए होंगे बाध्य नगर निगम की कूड़ा गाड़ियों पर लगे आराध्य के फोटो को लेकर वृंदावन के संतो से जब बात की तो उन्होंने बताया कि यह गलत है और इस तरह की फोटो गाड़ियों पर नहीं लगनी चाहिए। वृंदावन के संत फूलडोल दास महाराज से जब इस मामले को लेकर बात की तो उन्होंने बताया कि पूरे गाड़ियों पर जिस तरह से फोटो लगाए गए हैं किसी अधिकारी की मानसिकता विकृत नजर आती है। जिसे भी इस तरह की फोटो लगवाए हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द अगर यह फोटो कूड़ा उठाने वाली गाड़ियों से नहीं हटाए गए तो हम लोग आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे।
यह भी पढ़े –
इंटरनेशनल लेवल पर बनेगा लखनऊ का केडी सिंह बाबू स्टेडियम, होंगी ये सुविधाएं सख्त कार्रवाई की मांग की वहीं आचार्य बागीश और मोहिनी शरण महाराज से बात की तो उन्होंने कहा कि नगर निगम अपने लोगों में कुछ भी लगाए यह उनकी मर्जी है। अगर नगर निगम के लोगों में हमारे आराध्य बांके बिहारी, राम मंदिर, गोवर्धन पर्वत और यमुना का चित्र है तो हम इसका विरोध करते हैं। अधिकारियों की विकृत मानसिकता हो गई है जो इस तरह की फोटो एक कचरा उठाने वाली गाड़ियों पर लगवा दिए गए हैं। नगर निगम के अधिकारियों से यह अपील है कि इन गाड़ियों से फोटो हटवा कर कुछ और लगवा दिया जाए। फोटो अगर नहीं हटाए जाते हैं तो संत समाज आंदोलन करने के लिए मजबूर होगा। जिसने भी यह फोटो जानबूझकर लगवाए हैं उसके खिलाफ कार्रवाई भी होनी चाहिए।