ये भी पढ़ें- Corona: यहां एक साथ मिले 25 नए संक्रमित, यूपी में हुईं एक दिन में रिकॉर्ड मौतें मथुरा में ही थे मोहित- मोहित काफी समय से कैंसर से जूझ रहे थे। अंतिम समय में वह मथुरा में ही थे। शनिवार सुबह 10 बजे के बाद अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई, जिसपर परिजन उन्हें तुरंत लेकर नयति अस्पताल पहुंचे। परिजनों का आरोप है कि अस्पताल ने मोहित को भर्ती करने से इनकार कर दिया। देखते ही देखते मोहित की हालत और बिगड़ती चली गई। परिजनों का कहना था कि अगर अस्पताल में सही समय पर इलाज मिल जाता तो मोहित की जान बचाई जा सकती थी। मोहित के एक मित्र का कहना कि इलाज न मिलने से उसकी जान चली गई।
ये भी पढ़ें- मुलायम सिंह यादव की बहू ने वापस आ रहे प्रवासियों में बांटा भोजन-पानी, देखें वीडियो पैतृक गांव में होगा दाह संस्कार- उनकी मौत की खबर से एक ओर बाॅलीवुड में शोक की लहर वहीं ब्रज के लोग भी गमगीन हैं। मोहित हास्य मंच से भी लंबे समय तक लोगों को हंसाते रहे लेकिन जब उनके चाहने वालों ने उनकी मौत की खबर सुनी तो वह सभी अब मायूस हैं। मोहित बघेल का दाह संस्कार उनके पैतृक गांव में किया जाएगा।