ये भी पढ़ें- यूपीः सरकारी कर्मचारियों की हड़ताल पर बैन, 6 महीने के लिए लगा एस्मा यह है मामला-मामला थाना कोसीकलां क्षेत्र का है। यहां दूल्हा घोड़ी पर सवार हुआ तो बैंड बाजे वाले भी गानों को धुन बजाने लगे। घुड़चढ़ी कोसीकलां थाने के सामने पहुंची तो शोर सुनकर पुलिस ने बैंड वालों को वहीं रोक लिया और सभी को थाने में बिठा लिया। यह सब देख घोड़ी पर बैठा दूल्हा उदास हो गया। बैंड वालों को पुलिस द्वारा पकड़े जाने को खबर पूरे कस्बे में आग की तरह फैल गई। मामले की जानकारी होने पर कस्बे के संभ्रात नागरिक थाने पहुंचे और किसी तरह मामले को शांत कराया।
ये भी पढ़ें- UP Panchayat Chunav: भाजपा का बड़ा फैसला, पार्टी पदाधिकारियों की पत्नियों को नहीं मिलेगा टिकट हिदायत देकर छोड़ा- काफी देर बाद पुलिस ने बैंड बाजे वालों को माफी मांगने पर यह हिदायत देकर छोड़ा कि अब वे सड़क पर नहीं विवाह स्थल पर ही बैंड बजाएंगे। एसएचओ प्रमोद पंवार ने बताया कि केवल विवाह स्थल में ही बैंड-बाजे बजाए जाएंगे, सड़क पर नहीं। उन्होंने बताया कि पकड़े गये लोगों को हिदायत देकर छोड़ दिया गया है।