पुलिस ने बताया कि इस मामले में अन्य साथियों खुशी खां, फकरू, मोहम्मद नसीम, हारून, फारुक, मुलखा आदि को गिरफ्तार कर लिया था, जिन्हें 20-20 साल की सजा हो गई है। मामले में आरोपी शमसू तभी से पुलिस को चकमा देकर बचता रहा है। आरोपी पर उत्तर प्रदेश की मथुरा जिला पुलिस ने 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया हुआ था।
मथुरा। 14 जून को थाना गोवर्धन क्षेत्र के ग्राम अन्यौर में हुई हत्या की घटना में शामिल एक अभियुक्त पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। ग्राम अन्यौर में कुछ लोगों ने हमलावर होकर बुजुर्ग झम्मन चौधरी निवासी अर्जुनपुरा डींग गेट थाना गोविन्दनगर की हत्या कर दी थी। थाना गोवर्धन पर दुर्गपाल पुत्र स्व. टीकाराम, प्रेम सिंह, टीटी उर्फ टीटू, मुकेश, रन्नो निवासीगण ग्राम आन्यौर के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत था। वांछित प्रेमपाल को परिक्रमा मार्ग पर तीर्थ विकाश ट्रस्ट के सामने से गिरफ्तार किया गया तथा मुकदमे में वांछित शेष अभियुक्तगणो की गिरफ्तारी के प्रयास भी किये जा रहे हैं।
मथुरा। रिपोर्टिंग पुलिस चौकी जैंत क्षेत्र अंतर्गत गांव अल्हैपुर में दो पक्षों के बीच झगड़ा हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों के दो घायलों को जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया है। बताया जाता है कि अल्हैपुर निवासी सानू और राहुल के बीच किसी पुरानी रंजिश को लेकर झगड़ा हो गया था। जिसमें दोनों पक्षों की ओर से हुई जमकर मारपीट के दौरान सानू और राहुल दोनों के सिर में चोट आई है। वहीं जब इस बारे में घायलों से बात की गई तो दोनों ने एक दूसरे पर पहले हमला करने का आरोप लगाया है।