थाना शेरगढ़ क्षेत्र की निषाद मोहल्ले के रहने वाले हंसराज पुत्र नत्थी रात अपने खेतों पर गए। सुबह उनका शव उनके खेत पर झोपड़ी में पड़ा मिला। सुबह जब हंसराज घर नहीं पहुंचे तो परिजन खेत पर उन्हें देखने के लिए गए और परिजनों ने हंसराज को खून से लथपथ पड़ा हुआ देखा तो उनके पैरों तले से जमीन खिसक गई। हंसराज के साथ हुई वारदात की खबर पूरे क्षेत्र में आग की तरह फैल गई और जिसने भी सुना वह अपने आप को रोक नहीं पाए और घटनास्थल की तरफ दौड़ पड़ा। देखते ही देखते सैकड़ों की संख्या में लोग एकत्रित हो गए। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। मृतक हंसराज के भाई मूला ने बताया कि हमारी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है। हम किसी का बुरा चाहते हैं फिर भी पता नहीं हमारे भाई की किसी ने निर्मम तरीके से हत्या कर दी।
थाना प्रभारी शेरगढ़ प्रदीप ने फोन पर जानकारी देते हुए बताया कि हम लोग जब वहां पहुंचे तो खेतों में एक शव पड़ा हुआ था। उसके शरीर पर धारदार हथियार से छह वार किए गए हैं, जिससे उसकी मौत हो गई। परिजनों ने तहरीर लिखकर दे दी है। अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की कार्यवाही शुरू कर दी है। जल्द ही हत्या का खुलासा किया जाएगा।