scriptमहाराजा सूरजमल की मूर्ति स्थापित कराने के लिए सर्व दल हुए एक, निकाला शांति मार्च | Jat Society Demand to install statue of Maharaja Suraj Mal | Patrika News
मथुरा

महाराजा सूरजमल की मूर्ति स्थापित कराने के लिए सर्व दल हुए एक, निकाला शांति मार्च

शांति जुलूस को देखते हुए नारायण सर्कल पर बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात की गई।

मथुराJan 27, 2020 / 04:07 pm

अमित शर्मा

महाराजा सूरजमल की मूर्ति स्थापित कराने के लिए सर्व दल हुए एक, निकाला शांति मार्च

महाराजा सूरजमल की मूर्ति स्थापित कराने के लिए सर्व दल हुए एक, निकाला शांति मार्च

मथुरा। महाराजा सूरजमल की मूर्ति हटाने को लेकर हुए विवाद में सर्व दल एक हो गए हैं और मूर्ति स्थापित कराने के लिए महापंचायत बुलाई गई। जिले भर से किसान नेताओं के साथ-साथ अन्य दल के नेता भी मौजूद रहे, वहीं शांति जुलूस भी निकाला गया। शांति जुलूस को देखते हुए नारायण सर्कल पर बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात की गई।
यह भी पढ़ें

दिल्ली से आए दंपति ने होटल के कमरे में खाया जहर, महिला की मौत

ये है मामला

विगत दिनों पूर्व नारायण सिंह सर्किल पर महाराजा सूरजमल की मूर्ति हटाए जाने का मामला शांत होने का नाम नहीं ले रहा है। यहां महाराजा सूरजमल समिति द्वारा पिछले 6 दिनों से अहिल्याबाई चौक डैंपियर नगर में शांतिपूर्वक धरना प्रदर्शन किया जा रहा था। आज महाराजा सूरजमल प्रतिमा स्थापना की मांग लेकर सर्वदलीय शांति मार्च शहर के मुख्य मार्गों से होकर गुजरा। शांति मार्च में विभिन्न जाति वर्गों से आए लोगों ने भाग लिया। रैली के दौरान पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा की दृष्टि से चाक-चौबंद इंतजाम रखे।
यह भी पढ़ें

सर्राफा व्यापारी का हत्यारोपी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार

जल्द मूर्ति करें स्थापित

धरने के बारे में जानकारी देते हुए धरना की अध्यक्षता कर रहे रामबाबू कटारिया ने बताया कि जिस प्रकार हमारे महापुरुष की प्रशासन द्वारा मूर्ति हटा दी गई है उसको लेकर सभी समाज के लोगों में काफी आक्रोश है। हम प्रशासन से अनुरोध करते हैं कि वह जल्द से जल्द महाराजा मूल सूरजमल की प्रतिमा को नारायण सिंह सर्किल पर स्थापित करें।
यह भी पढ़ें

खुली जीप में सवार होकर मंत्री ने ली परेड की सलामी, देखें वीडियो

बिना परमिशन की जा रही रैली

वही शांति मार्च को लेकर सीओ सिटी राकेश कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया बिना परमिशन के यह शांति मार्च निकाला जा रहा है। हम पूरे शांति मार्च की वीडियोग्राफी करा रहे हैं, जो भी वैधानिक कार्रवाई होगी वह की जाएगी।

Hindi News / Mathura / महाराजा सूरजमल की मूर्ति स्थापित कराने के लिए सर्व दल हुए एक, निकाला शांति मार्च

ट्रेंडिंग वीडियो