यह भी पढ़ें-
International Yoga Day 2021 : दमकती त्वचा पाने के लिए करें षड मुखी मुद्रा, 10 दिन में चेहरे पर आएगा कमाल का ग्लो अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2021 के संदर्भ में भाजपा सांसद हेमा मालिनी ने कहा कि योग को बढ़ावा देने में बाबा रामदेव का भी महत्वपूर्ण योगदान है। सांसद ने बताया कि बाबा रामदेव उन्हें योगिनी बहन कहकर बुलाते हैं। हेमा मालिनी ने बताया कि उन्होंने श्री श्री रविशंकर और अवधूत बाबा से शिवयोग की शिक्षा ली है। उन्होंने कहा कि नृत्यांगनाओं के लिए योग करना बेहद आसान होता है, क्योंकि नृत्य भी एक प्रकार की योग साधना ही है।
इस दौरान उन्होंने योग प्रशिक्षिका चारू सिंघल की तारीफ करते हुए कहा कि ईश्वर ने हमें इतना अच्छा शरीर दिया है। इसलिए इस शरीर को संतुलित रखने के लिए योग करना जरूरी है। योग से शरीर स्वस्थ रहता है। इस दौरान उन्होंने संस्कार भारती संस्था का भी आभार व्यक्त किया।