रसमलाई खाने से घराती और बराती समेत सैकड़ों लोग बीमार
थाना मांट के जाबरा गांव के रहने वाले केवल की दोनों बेटियों की शादी 6 दिसंबर को राया के एक गेस्ट हाउस में हुई। बड़ी बेटी हेमतला का विवाह बाघई में और छोटी बेटी प्रेमलता का विवाह हसनपुर गांव में होना तय हुआ था। शादी समारोह में आए अलग-अलग जगहों के घराती और बरातियों ने खाना खाया। रसमलाई खाने के बाद अधिकतर लोगों की तबीयत बिगड़ गई। रसमलाई की गुणवत्ता खराब होने का आरोप
दूल्हा पक्ष ने आरोप लगाया है कि हलवाई की ओर से परोसी गई रसमलाई में मिलावट की संभावना हो सकती है जिस वजह से लोगों की तबीयत बिगड़ गई। रसमलाई खाने के 400 लोगों के बीमार होने की जानकारी सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि 50 से अधिक लोग निजी अस्पतालों में भर्ती हैं जबकि अन्य गांवों में लोग अपने घर पर इलाज करा रहे हैं। आरोप ये भी सामने आ रही है कि रसमलाई ताजी ना होने और उसे ठीक ढंग से ना रखने की वजह से वो खराब हो गई थी। इसी के कारण सब की तबीयत बिगड़ गई।