राहत के साथ आफत बनी बारिश मंगलवार दोपहर बाद शुरू हुई बारिश से मथुरा में उमस भरी गर्मी से राहत मिली है। मौसम काफी सुहाना हो गया। वहीं दूसरी ओर इस भारी बारिश के चलते शहर में ज्यादातर हिस्सों में जलभराव हो गया। भूतेश्वर, नया बस स्टैंड, महाविद्या कॉलोनी, गोविंद नगर के सेक्टर G 1, रामलीला ग्राउंड, बीएसए रोड, कृष्णा नगर, चौक बाजार, होली गेट आदि क्षेत्रों में जलभराव के चलते लोगों को भारी समस्या का सामना करना पड़ा। सैकड़ों की संख्या में वाहन बंद हो गए। लोग इधर-उधर वाहनों को खींचते नजर आए।
हवा-हवाई हो गए नगर निगम के दावे 30 अगस्त को जन्माष्टमी के अवसर पर शहर में श्रद्धालु काफी संख्या में मौजूद थे। वह अपने-अपने गंतव्य की तरफ लौट रहे थे। लेकिन इस भारी बारिश के बाद शहर में जलभराव के चलते उनको ऑटो टैक्सी या रिक्शा मिलने में काफी दिक्कत हुई। श्रद्धालुओं ने नगर निगम और जिला प्रशासन को जमकर कोसा। हर बार की तरह इस बार भी नगर निगम द्वारा बड़े-बड़े दावे किए गए थे कि शहर में जलभराव की स्थिति नहीं बनेगी। हर बार की तरह उसके दावे इस बार भी हवा-हवाई हो गए।
जलजमाव से हो रही है दिक्कत स्थानीय लोगों का कहना है कि नालों की सफाई ना होने के कारण पानी निकासी की उचित व्यवस्था नहीं हो पाई है। जिसकी वजह से जरा सी बारिश के बाद शहर में जलभराव की समस्या उत्पन्न हो जाती है। हर बार लोगों का नुकसान होता है। बरसात ने नगर निगम के सभी दावों की पोल खोलकर रख दी है। जिससे जहां सड़कों पर कई-कई फीट पानी हिलोरे मारते हुए नजर आया। कई जगह पर जलभराव के कारण राहगीरों के वाहन फंस गए। लोगों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
मथुरा के भूतेश्वर रोड चौराहे पर बने रेलवे पुल के नीचे हुए जलभराव में लोगों की गाड़ियां फंस गई। बीएसए कॉलेज के पास भी सड़कोंं पर पानी जमा हो गया है। नालों में सिल्ट जमा होने के चलते जल निकासी नहीं हो सकी। जिसका ख़मियज़ा आम राहगीर और स्थानीय लोगों को उठाना पड़ रहा है।