जगदीश धाम होटल के कमरा न 105 में दंपति द्वारा आत्महत्या करने की सूचना पर एसपी सिटी अशोक कुमार मीणा व फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच गयी। एसएसपी शलभ माथुर ने जहां घटना स्थल की बारीकी से जांच पड़ताल की वहीं होटल के कमरे से लेकर सीसीटीवी, रजिस्टर आदि खंगाले वहीं फोरेंसिक टीम ने भी साक्ष्य संकलन किये। घटना स्थल का निरीक्षण करने के बाद बताया कि जहर खाने वालेले दंपति दिल्ली निवासी शौजी खान हैं। फोन नम्बर के आधार पर महिला के परिजनों को सूचना दे सी गयी है परिजनों के पहुंचने के बाद ही इस बात से पर्दा उठ पायेगा कि आखिर जहर क्यों खाया। महिला का मौत हो गई है वहीं युवक का इलाज चल रहा है।