scriptबुलियन व्यापारी की हत्या या आत्महत्या, परिजनों ने जांच एजेंसियों पर लगाया उत्पीड़न का आरोप | Bullion murder mystery parents charged serious allegation | Patrika News
मथुरा

बुलियन व्यापारी की हत्या या आत्महत्या, परिजनों ने जांच एजेंसियों पर लगाया उत्पीड़न का आरोप

मृतक के परिजनों ने ईडी के अलावा कई एजेंसियों पर उत्पीड़न का आरोप लगाया

मथुराJan 02, 2020 / 04:56 pm

अमित शर्मा

बुलियन व्यापारी की हत्या या आत्महत्या, परिजनों ने जांच एजेंसियों पर लगाया उत्पीड़न का आरोप

बुलियन व्यापारी की हत्या या आत्महत्या, परिजनों ने जांच एजेंसियों पर लगाया उत्पीड़न का आरोप

मथुरा। शुक्रवार को सुबह 300 करोड़ की हेरा फेरी मामले में आरोपी बुलियन व्यापारी नीरज अग्रवाल, बेटी, बेटा और पत्नी की कार में लाश मिली। पुलिस इस घटना को आत्महत्या की दृष्टि से देख रही है जबकि मृतक नीरज अग्रवाल के परिजन इसे साजिशन हत्या मान रहे हैं। वहीं मृतक के परिजनों ने ईडी के अलावा कई एजेंसियों पर उत्पीड़न का आरोप भी लगाया है।
यह भी पढ़ें

चिन्मयानंद से चौथ मांगने के मामले में तीसरा आरोपी भी जमानत पर रिहा

यह भी पढ़ें

जमीन के मामले में आजम से चौथ मांगने वाला सपा नेता गिरफ्तार

ये था मामला

नए साल के पहले दिन मथुरा के यमुना एक्सप्रेस वे पर बुलियन व्यापारी कि परिवार सहित कार में बंद मिली 3 लाश के मामले में नया मोड़ आ गया है। पुलिस अभी तक इस मामले में कार से मिले एक लेटर और परिस्थितियों के आधार पर इसे आत्महत्या मानकर चल रही थी। वहीं परिजनों ने अब इस पूरे घटनाक्रम को हत्या बताया है। परिजनों का आरोप है कि नीरज अग्रवाल के ऊपर पूर्व में भी कई बार हमला हो चुका था। जिसकी शिकायत पुलिस से की गई थी लेकिन आरोपी लोगों के काफी रसूखदार होने के चलते पुलिस इस मामले में कोई भी कार्रवाई नहीं कर रही थी। कारोबारी के साले और परिजनों ने बताया कि नीरज अग्रवाल का मनीष, आशीष अरोड़ा व नीरज कुमार से विवाद चल रहा था, जिसके चलते इन लोगों ने ही उसके जीजा की हत्या की है। मृतक नीरज अग्रवाल के परिजनों ने पुलिस को दे दी है और मुकदमा दर्ज हो गया है।
यह भी पढ़ें

कूड़े के ढेर में मिली नवजात बच्ची की इलाज के दौरान मौत

इन एजेंसियों पर गंभीर आरोप

उधर मृतक नीरज अग्रवाल के परिजनों ने बताया कि पुलिस का एकदम से किसी भी मामले को आत्महत्या बता देना मामले को खत्म करने जैसा है। जबकि पुलिस को मौके से कोई सुसाइड लेटर नहीं मिला है। पुलिस को एक लेटर मिला है जिसमें ED , इनकम टैक्स जैसी एजेंसियों द्वारा उसके उत्पीड़न की बात कही है। जिस लेटर को पुलिस ने फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है। उन्होंने कहा कि पुलिस को गंभीरता से जांच करनी चाहिए।

Hindi News / Mathura / बुलियन व्यापारी की हत्या या आत्महत्या, परिजनों ने जांच एजेंसियों पर लगाया उत्पीड़न का आरोप

ट्रेंडिंग वीडियो