scriptमथुरा में इंडियन ऑयल की रिफाइनरी में ब्लास्ट, धमाकों से गूंजता रहा इलाका…12 लोग झुलसे | Blast at Indian Oil refinery in Mathura, area reverberated with explosions…12 people injured | Patrika News
मथुरा

मथुरा में इंडियन ऑयल की रिफाइनरी में ब्लास्ट, धमाकों से गूंजता रहा इलाका…12 लोग झुलसे

मंगलवार देर शाम मथुरा रिफाइनरी में गैस रिसाव से तेज धमाके के साथ आग लग गई। आग की लपटों में घिरकर रिफाइनरी के दो अधिकारी समेत आठ लोग झुलस गए। घायलों में तीन की हालत चिंताजनक होने के कारण उन्हें दिल्ली के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है। करीब आधे घंटे में आग पर काबू पाया जा सका।

मथुराNov 13, 2024 / 12:52 am

anoop shukla

मंगलवार देर शाम मथुरा में बड़ा हादसा हो गया। यहां स्थित इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड की रिफाइनरी में ब्लास्ट हो गया। धमाके की काफी दूर तक सुनाई दी। आग की चपेट में आकर 12 लोग झुलसे हैं। प्लांट वालों ने घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया है। ICU में इलाज चल रहा है। किसी जनहानि की सूचना नहीं है।

रिफाइनरी प्लांट में बड़ा ब्लास्ट , हादसे में 12 लोग घायल

मंगलवार देर शाम करीब साढ़े 8 बजे मथुरा के रिफाइनरी प्लांट में बड़ा ब्लास्ट हुआ। इस रिफाइनरी के ABU प्लांट को 40 दिन से शट डाउन रखा गया था। सब कुछ फाइनल होने के बाद इसको दोबारा चालू किया गया। अनुमान है कि इसमें लीकेज रह गया। फर्नेस फटने से ब्लास्ट हो गया।जिसके बाद प्लांट में आग लग गई। इसके कुछ वीडियो भी सामने आए हैं। बताया जा रहा है कि प्लांट में काम चल रहा था।हादसे में करीब 12 लोग घायल हो गए। घायलों में प्रोडक्शन मैनेजर राजीव भी शामिल हैं। कुछ घायलों को दिल्ली रेफर किया गया है। इस ब्लास्ट के कारणों की छानबीन की जा रही है।
यह भी पढ़ें

कलियुगी पिता का खौफनाक कांड…सिर्फ इसलिए अपनी ही मासूम बेटी का रेत दिया था गला

प्लांट में धमाकों से दहला मथुरा, युद्ध स्तर पर बचाव कार्य

प्लांट में हुआ धमाका इतना तेज था कि पूरा इलाका दहल गया और धमाके की आवाज से आसपास रहने वाले लोग घरों से बाहर निकल आए। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की कई टीमें मौके पर पहुंच गई हैं और आग बुझाने की कोशिश कर रही हैं।हॉस्पिटल प्रबंधन के मुताबिक, देर रात इरफान अहमद को दिल्ली के अपोलो हॉस्पिटल रेफर किया गया है। वह बुरी तरह से झुलस गए हैं। उनके परिजन भी एंबुलेंस के साथ दिल्ली भेजे गए हैं।अस्पताल पहुंचे घायल अजय के भाई पुष्पराज ने कहा – हमें हादसे के बारे में बताया गया। अंदर जाने नहीं दिया गया है। हादसा कैसे हुआ, कब हुआ? इस बारे में कुछ पता नहीं है।

PRO ने कहा- स्थिति नियंत्रण में

मथुरा रिफाइनरी की जनसंपर्क अधिकारी रेणु पाठक ने कहा कि रिफाइनरी को शट डाउन के बाद दोबारा चलाना होता है। इस दौरान मदर यूनिट में एक छोटा ब्लास्ट हुआ। इस यूनिट को ABU कहते हैं। स्थिति पूरी तरह से नियंत्रित है। 3 लोगों को अपोलो भेजा गया है। 5 लोगों को हमारी यूनिट के अंदर बने हॉस्पिटल में रखा गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है।

Hindi News / Mathura / मथुरा में इंडियन ऑयल की रिफाइनरी में ब्लास्ट, धमाकों से गूंजता रहा इलाका…12 लोग झुलसे

ट्रेंडिंग वीडियो