शोभायात्रा में संतों की मंडली, हरिदास संप्रदाय की संकीर्तन मंडली तथा बाहर से आए पांच बैंडों में बठिंडा का बैंड विशेष आकर्षण का केंद्र होगा। सुरक्षा के भी खास इंतजाम किए गए हैं। भारी पुलिस फोर्स के साथ मंदिर के दस सुरक्षाकर्मी शोभायात्रा के साथ चलेंगे। वहीं आज के दिन बांके बिहारी का विशेष अभिषेक होगा। बांकेबिहारी महाराज का घी, दूध, शहद, बूरा और दही एवं गुलाब जल से ठाकुरजी का प्रतीकात्मक अभिषेक किया जाएगा व ठाकुर जी पीले वस्त्र धारण करेंगे। इसके बाद केसरयुक्त मूंग की दाल का हलवा प्रसाद के रूप में निवेदित किया जाएगा।