scriptबांके बिहारी का प्राकट्योत्सव आज, जानिए क्या होगा खास | Banke Bihari birthday celebration on 12 nov in mathura special story | Patrika News
मथुरा

बांके बिहारी का प्राकट्योत्सव आज, जानिए क्या होगा खास

हर साल मार्गशीर्ष अमावस्या की पंचमी के दिन बांके बिहारी का प्राकट्योत्सव धूमधाम से मनाया जाता है।

मथुराDec 12, 2018 / 10:20 am

suchita mishra

banke bihari

banke bihari

मथुरा। हर साल मार्गशीर्ष अमावस्या की पंचमी के दिन बांके बिहारी का प्राकट्योत्सव धूमधाम से मनाया जाता है। आज यानी 12 दिसंबर को एक बार फिर से इस दिन को लेकर वृंदावन की गलियों में धूम मचेगी और प्राकट्योत्सव मनाया जाएगा। इस मौके पर भगवान बांके बिहारी मंदिर के साथ उनकी प्राकट्य स्थली निधिवन को भी सजाया गया है। हर बार इस दिन शोभायात्रा निकाली जाती है। इस बार संगीत सम्राट स्वामी हरिदास के लिए विशेष चांदी का रथ बनाया गया है। इस बार स्वामी हरिदास जी प्राकट्यस्थली निधिवन राज से बधाई लेकर बांकेबिहारी मंदिर तक भव्य और आकर्षक चांदी के रथ में विराजमान होकर पहुंचेंगे।
शोभायात्रा में संतों की मंडली, हरिदास संप्रदाय की संकीर्तन मंडली तथा बाहर से आए पांच बैंडों में बठिंडा का बैंड विशेष आकर्षण का केंद्र होगा। सुरक्षा के भी खास इंतजाम किए गए हैं। भारी पुलिस फोर्स के साथ मंदिर के दस सुरक्षाकर्मी शोभायात्रा के साथ चलेंगे। वहीं आज के दिन बांके बिहारी का विशेष अभिषेक होगा। बांकेबिहारी महाराज का घी, दूध, शहद, बूरा और दही एवं गुलाब जल से ठाकुरजी का प्रतीकात्मक अभिषेक किया जाएगा व ठाकुर जी पीले वस्त्र धारण करेंगे। इसके बाद केसरयुक्त मूंग की दाल का हलवा प्रसाद के रूप में निवेदित किया जाएगा।

Hindi News / Mathura / बांके बिहारी का प्राकट्योत्सव आज, जानिए क्या होगा खास

ट्रेंडिंग वीडियो