देश के दूर दराज के शहरों से बकरों के ऑर्डर मथुरा के एक फार्म को मिल रहे हैं। बकरे का फोटो देख कर 340 रुपये प्रति किलो वजन के हिसाब से कीमत तय की जा रही है। बकरीद पर सामथ्र्यवान मुस्लिम परिवार के मुखिया द्वारा कुर्बानी दी जाती है। इसके लिए शहरों और कस्बों में लगने वाली पशु पैंठ से कुर्बानी के लिए बकरों की खरीदारी की जाती है। अब जमाना हाईटेक हो गया है। अब ऑनलाइन बकरों की खरीद फरोख्त की जा रही है। मथुरा में एक बकरी फार्म से लोगों को ऑनलाइन बकरे बेच जा रहे हैं।
बकरी फार्म के संचालक अकमल आजमी ने बताया कि ऑनलाइन बकरों की डिमांड आ रही है। बकरों की खरीदारी के लिए फोन पर भी लोग सम्पर्क कर रहे हैं। अब तक 250 बकरों की बिक्री ऑनलाइन की जा चुकी है। वॉट्सऐप, ओएलएक्स के माध्यम से खरीदार बकरों की फोटो मंगाते हैं। वजन के मुताबिक बकरे की कीमत उन्हें बता दी जाती है। उन्होंने बताया कि उनके पास हैदाराबाद, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ से ऑर्डर मिले हैं।