scriptयमुना एक्सप्रेसवे पर दौड़ रही थी लग्जरी कार, पुलिस चेकिंग में बरामद हुआ 12 किलो सोना  | A luxury car was running on Yamuna Expressway, 12 kg gold recovered during police checking | Patrika News
मथुरा

यमुना एक्सप्रेसवे पर दौड़ रही थी लग्जरी कार, पुलिस चेकिंग में बरामद हुआ 12 किलो सोना 

यमुना एक्सप्रेसवे पर पुलिस की चेकिंग के दौरान एक लग्जरी कार से भारी मात्रा में सोना बरामद किया गया है, जिसकी चमक से पुलिस भी चकित रह गई। यह घटना उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के मांट थाना क्षेत्र में हुई।

मथुराOct 22, 2024 / 01:53 pm

Prateek Pandey

mathura crime news

यमुना एक्सप्रेसवे पर पुलिस चेकिंग में बरामद हुआ 12 किलो सोना

जाबरा टोल प्लाजा पर पुलिस अधिकारियों ने चेकिंग के दौरान बड़ी सफलता हासिल की है। एक लग्जरी गाड़ी दिल्ली से बिहार की ओर जा रही थी जिसमें से पुलिस ने 12 किलो से अधिक सोने का जखीरा बरामद किया है।

शराब तस्करी जांच के दौरान मिली सफलता

यमुना एक्सप्रेसवे पर यूपी पुलिस की यह कार्रवाई सोमवार की रात को हुई जब वे आबकारी टीम के साथ मिलकर शराब की तस्करी की जांच कर रहे थे। इस दौरान, नोएडा की दिशा से आ रही एक गाड़ी को रुकवाकर उसकी जांच की गई। जब पुलिस ने कार की तलाशी ली तो अंदर संदिग्ध पैकेट्स मिले। जब इन पैकेट्स को खोला गया तो अंदर से सोना निकला। भारी मात्रा में सोना देख सभी अधिकारी हैरान रह गए।
यह भी पढ़ें

कुंदरकी सीट पर ओवैसी की AIMIM ने उतारा प्रत्याशी, इस चेहरे पर लगाया दांव, बढ़ेगी सपा की मुश्किल!

संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए कार सवार

गाड़ी में सवार दो लोग इस सोने के स्रोत और उसके संबंध में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दे पाए। घटना की गंभीरता को देखते हुए मौके पर पहुंची सीओ गुंजन सिंह ने भी उनसे पूछताछ की। फिर भी कोई ठोस जानकारी प्राप्त नहीं होने पर पुलिस ने जीएसटी और सेल टैक्स की संबंधित टीमों को भी मौके पर बुलाया जिससे मामले की गहराई से जांच की जा सके।
आपको बता दें कि यह घटना उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा उपचुनाव से पहले हुई है। इससे मामले की गंभीरता और भी बढ़ जाती है। पुलिस ने अब इस सोने के स्रोत और इसके संबंध में विस्तृत जांच शुरू कर दी है जिससे तस्करी के संभावित नेटवर्क का पता लगाया जा सके।

Hindi News / Mathura / यमुना एक्सप्रेसवे पर दौड़ रही थी लग्जरी कार, पुलिस चेकिंग में बरामद हुआ 12 किलो सोना 

ट्रेंडिंग वीडियो